वाराणसी: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को काशी जाएंगे. पीएम मोदी के दौरे के से पहले वह तैयारियों की समीक्षा करने के बाद काशी में चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए सात घंटे वाराणसी में रहेंगे.
देव दीपावली पर पीएम नरेंद्र मोदी के काशी आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी तेज कर दी गई है. पीएम के आगमन से पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेंगे. वह पीएम मोदी के कार्यक्रमों की तैयारियों की पूरी जानकारी लेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम के दौरे के चलते तैयारियों की समीक्षा करने के बाद स्थलीय निरीक्षण करेंगे. शाम को सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद सीएम योगी वापस लखनऊ जाएंगे.
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर तैयारी की समीक्षा करने के लिए 27 नवंबर को वाराणसी पहुंच रहे हैं. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भी निरीक्षण करेंगे. इसके बाद राजघाट पर तैयारियों को देखने के बाद वह डोमरी जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की सूचना के बाद प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं.
सात घंटे काशी में रहेंगे सीएम योगी
देव दीपावली पर पीएम मोदी के करीब 6 घंटे प्रवास की तैयारियों को जानने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को वाराणसी आएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ 7 घंटे वाराणसी में रहेंगे. इस दौरान वह सबसे पहले पीएम के कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करेंगे. सीएम योगी गोरखपुर से सीधे खजूरी स्थित कार्यक्रम स्थल पर बने हेलीपैड पर उतरेंगे, जहां वह तैयारियों का जायजा लेंगे. इसके बाद सीएम योगी हेलीकॉप्टर से डोमरी पहुंचेंगे.
यहां से सीएम राजघाट जाएंगे, जहां वह देव दीपावली समारोह की तैयारियां भी देखेंगे. यहीं से सीएम काशी विश्वनाथ मन्दिर पहुंचेंगे, जहां वह दर्शन-पूजन करने के बाद कॉरिडोर का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद सीएम सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर रात में लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.