वाराणसी : प्रधानमंत्री मोदी का 15 जुलाई को वाराणसी का दौरा प्रस्तावित है. पीएम मोदी के दौरे से पहले मंगलवार यानी आज सीएम योगी वाराणसी पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले वाराणसी में चल रही तैयारियों को परखेंगे.
वाराणसी प्रशासन को मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में सबसे पहले अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान सीएम योगी 1200 करोड़ रुपये की योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल करेंगे. इन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास पीएम मोदी को करना है. लगभग 79 ऐसी परियोजनाएं हैं जिनका लोकार्पण पीएम मोदी के हाथों होना है. इन परियोजनाओं में सबसे मुख्य रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर है.
पीएम मोदी का वाराणसी आगमन 8 महीने बाद हो रहा है. इसलिए कहीं से कोई ढिलाई न हो और पूरा शहर दुल्हन की तरह सजाया जा सके, इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे. अधिकारियों का कहना है कि सीएम योगी सर्किट हाउस में बैठक करने के बाद उन स्थानों पर जाएंगे, जहां पीएम मोदी का कार्यक्रम होना है.
इसे भी पढे़ं- शफीकुर्रहमान का बीजेपी पर तंज, कहा- अगर बच्चे रुकवाना है, तो शादियां रुकवा दें
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में तैयारियों को परखने के साथ ही बीएचयू और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों की समीक्षा करने के लिए खुद जाएंगे और स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे. कहीं से कोई कमी ना हो और किसी तरह की काम में लापरवाही ना हो, इसे लेकर मुख्यमंत्री खुद पीएम के पहुंचने से पहले वाराणसी पहुंचे हैं.