ETV Bharat / state

कोरोना का कम्युनिटी संक्रमण रोकने के लिए जून का महीना चैलेंजिंग: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एकदिवसीय वाराणसी दौरे पर थे. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना संक्रमण के कम्युनिटी संक्रमण के फैलाव रोकने के लिए जून का महीना बहुत ही चैलेंजिंग है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एकदिवसीय वाराणसी दौरे पर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एकदिवसीय वाराणसी दौरे पर
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 2:40 AM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर थे, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठकर जनपद में संचालित विकास योजनाओं के प्रगति एवं कोविड-19 के दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकना है. इस समय हम ऐसी स्टेज पर हैं कि थोड़ी लापरवाही पहले के किए गए कार्यों पर पानी फेर सकता है.

सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

सीएम ने कहा कि वर्तमान में दो कार्य करना है. पहला कोरोना के संक्रमण को रोकना तथा दूसरा आर्थिक गतिविधि को तेज करना है. छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान दें, जैसे कोविड अस्पताल में डॉक्टर का राउंड होना, सीनियर डॉक्टर जाएं, पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टॉफ उपलब्ध रहें, मरीजों को समय पर भोजन मिले, गुनगुना पानी दिन में तीन-चार बार दिया जाए. यह सब अच्छा मैसेज देते हैं, लोगों में शासन के प्रति विश्वास बढ़ता है. इस दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने जनपद में चल रही बड़ी योजनाओं का पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन दिया तथा जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनपद में कोरोना के संक्रमण व बचाव तथा आमजन की सहायता के लिए किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की.

अस्पतालों को दी सावधानी बरतने की नसीहत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना सबसे कमजोर वायरस है. इसमें मृत्यु दर सबसे कम हैं, लेकिन इसका संक्रमण बहुत ज्यादा है. इसमें लोगों में भय और दहशत का माहौल बना है. मेडिकल स्टॉफ अपनी कार्य पद्धति में इसे दूर करें. सीएम ने जोर देकर कहा कि कोरोना का कम्युनिटी संक्रमण नहीं बढ़ें. सर्विलांस कार्य प्रभावी करें. इसमें आशा वर्कर तथा निगरानी समितियां एक्टिव करें. पॉजिटिव कोरोना केस का इलाज हर हाल में कोविड अस्पताल में हो तथा संदिग्ध मरीज इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन में रखें. इसके अतिरिक्त अन्य इमरजेंसी सेवाएं और महत्वपूर्ण ऑपरेशन कार्य प्रारंभ करें.

सीएम ने कहा कि पुलिस के लिए चैलेंज बढ़ेंगे. कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करें. पुलिस प्रो एक्टिव होकर कार्य करें. पूर्व से एहतियाती कदम उठाएं. पेट्रोलिंग बढ़ाएं साथ ही लूट, जातीय और सांप्रदायिक संघर्ष की घटना में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जाए. सीएम योगी ने कहा कि, इस दौरान लोग पांच-दस वर्षों बाद अपने गांव लौटे हैं. कुछ समस्याएं आएंगी. अवैध असलहों के विरुद्ध अभियान चलाएं. पुलिस की बीट प्रणाली मजबूत करें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अनलॉक-1 शुरू हो गया है. सभी गतिविधियां शुरू हो गई हैं. सुरक्षा का माहौल बनाना है. जनप्रतिनिधियों से संवाद रखें. सरकारी मशीनरी की कार्यप्रणाली ऐसी हो कि लोग अच्छा महसूस करें. प्रदेश में टीम भावना से कार्य हुआ, जिसका अच्छा परिणाम दिखा. अब आगे चैलेंज के रूप में बिना किसी शिथिलता के कार्य करना है. मुख्यमंत्री ने संकेत दिए कि वह आगे जोन वाइज और कमिश्नरी वाइज समीक्षा भी करेंगे.

जून का महीना चैलेंजिंग

कोरोना के कंटेंमेंट जोन में विशेष सतर्कता रखी जाए. कोरोना में मेडिकल इंफेक्शन ज्यादा हुए हैं. सर्विलांस मजबूत कर इसके संक्रमण को रोकें. इस जून के महीने में चैलेंज के रूप में काम करना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी लोगों की स्किल मैपिंग कर उन्हें सूक्ष्म, लघु व बड़े उद्योग में समायोजित करें. अप्रेंटिस की एक अच्छी स्कीम हैं, जिसमें 2500 रुपये हर माह सरकार देती है. यहां के मजदूरों और प्रवासियों को केंद्र और राज सरकार की विभिन्न स्कीमों में कहां-कहां रोजगार हो सकते हैं. उसकी मैपिंग कर लें. आगामी 6 माह की रोजगार के मैपिंग की योजना बनाएं. बड़े जिलों में प्रतिदिन डेढ़ लाख रोजगार मिले. प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए विशाल आर्थिक पैकेज की स्कीम में लोगों को लाभांवित कराएं.

उत्तर प्रदेश में 57000 लोगों को बैंकों से रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा चुका है. स्ट्रीट वेंडर के लिए अच्छी स्कीम है. दस हजार का ऋण, ब्याज में सब्सिडी, डिजिटल पेमेंट पर अलग सुविधा है. मुख्यमंत्री ने रोजगार पर विशेष फोकस पर बल दिया. इसके लिए जनपद में सेवायोजन कार्यालय नोडल के रूप में कार्य करें. कोरोना की अब वास्तविक लड़ाई को चैलेंज के रूप में लेना है.

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर थे, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठकर जनपद में संचालित विकास योजनाओं के प्रगति एवं कोविड-19 के दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकना है. इस समय हम ऐसी स्टेज पर हैं कि थोड़ी लापरवाही पहले के किए गए कार्यों पर पानी फेर सकता है.

सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

सीएम ने कहा कि वर्तमान में दो कार्य करना है. पहला कोरोना के संक्रमण को रोकना तथा दूसरा आर्थिक गतिविधि को तेज करना है. छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान दें, जैसे कोविड अस्पताल में डॉक्टर का राउंड होना, सीनियर डॉक्टर जाएं, पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टॉफ उपलब्ध रहें, मरीजों को समय पर भोजन मिले, गुनगुना पानी दिन में तीन-चार बार दिया जाए. यह सब अच्छा मैसेज देते हैं, लोगों में शासन के प्रति विश्वास बढ़ता है. इस दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने जनपद में चल रही बड़ी योजनाओं का पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन दिया तथा जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनपद में कोरोना के संक्रमण व बचाव तथा आमजन की सहायता के लिए किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की.

अस्पतालों को दी सावधानी बरतने की नसीहत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना सबसे कमजोर वायरस है. इसमें मृत्यु दर सबसे कम हैं, लेकिन इसका संक्रमण बहुत ज्यादा है. इसमें लोगों में भय और दहशत का माहौल बना है. मेडिकल स्टॉफ अपनी कार्य पद्धति में इसे दूर करें. सीएम ने जोर देकर कहा कि कोरोना का कम्युनिटी संक्रमण नहीं बढ़ें. सर्विलांस कार्य प्रभावी करें. इसमें आशा वर्कर तथा निगरानी समितियां एक्टिव करें. पॉजिटिव कोरोना केस का इलाज हर हाल में कोविड अस्पताल में हो तथा संदिग्ध मरीज इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन में रखें. इसके अतिरिक्त अन्य इमरजेंसी सेवाएं और महत्वपूर्ण ऑपरेशन कार्य प्रारंभ करें.

सीएम ने कहा कि पुलिस के लिए चैलेंज बढ़ेंगे. कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करें. पुलिस प्रो एक्टिव होकर कार्य करें. पूर्व से एहतियाती कदम उठाएं. पेट्रोलिंग बढ़ाएं साथ ही लूट, जातीय और सांप्रदायिक संघर्ष की घटना में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जाए. सीएम योगी ने कहा कि, इस दौरान लोग पांच-दस वर्षों बाद अपने गांव लौटे हैं. कुछ समस्याएं आएंगी. अवैध असलहों के विरुद्ध अभियान चलाएं. पुलिस की बीट प्रणाली मजबूत करें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अनलॉक-1 शुरू हो गया है. सभी गतिविधियां शुरू हो गई हैं. सुरक्षा का माहौल बनाना है. जनप्रतिनिधियों से संवाद रखें. सरकारी मशीनरी की कार्यप्रणाली ऐसी हो कि लोग अच्छा महसूस करें. प्रदेश में टीम भावना से कार्य हुआ, जिसका अच्छा परिणाम दिखा. अब आगे चैलेंज के रूप में बिना किसी शिथिलता के कार्य करना है. मुख्यमंत्री ने संकेत दिए कि वह आगे जोन वाइज और कमिश्नरी वाइज समीक्षा भी करेंगे.

जून का महीना चैलेंजिंग

कोरोना के कंटेंमेंट जोन में विशेष सतर्कता रखी जाए. कोरोना में मेडिकल इंफेक्शन ज्यादा हुए हैं. सर्विलांस मजबूत कर इसके संक्रमण को रोकें. इस जून के महीने में चैलेंज के रूप में काम करना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी लोगों की स्किल मैपिंग कर उन्हें सूक्ष्म, लघु व बड़े उद्योग में समायोजित करें. अप्रेंटिस की एक अच्छी स्कीम हैं, जिसमें 2500 रुपये हर माह सरकार देती है. यहां के मजदूरों और प्रवासियों को केंद्र और राज सरकार की विभिन्न स्कीमों में कहां-कहां रोजगार हो सकते हैं. उसकी मैपिंग कर लें. आगामी 6 माह की रोजगार के मैपिंग की योजना बनाएं. बड़े जिलों में प्रतिदिन डेढ़ लाख रोजगार मिले. प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए विशाल आर्थिक पैकेज की स्कीम में लोगों को लाभांवित कराएं.

उत्तर प्रदेश में 57000 लोगों को बैंकों से रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा चुका है. स्ट्रीट वेंडर के लिए अच्छी स्कीम है. दस हजार का ऋण, ब्याज में सब्सिडी, डिजिटल पेमेंट पर अलग सुविधा है. मुख्यमंत्री ने रोजगार पर विशेष फोकस पर बल दिया. इसके लिए जनपद में सेवायोजन कार्यालय नोडल के रूप में कार्य करें. कोरोना की अब वास्तविक लड़ाई को चैलेंज के रूप में लेना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.