वाराणसी : जिले में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. काशी की जनता देश के प्रधानमंत्री व अपने सांसद के स्वागत के लिए आतुर है. सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम को वाराणसी पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद आज प्रधानमंत्री के आगमन पर स्वागत के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे.
यह भी पढ़ें : PM मोदी का काशी आगमन: 1500 करोड़ की देंगे सौगात
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेज़ाम किए जा चुके हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. पीएम मोदी सुबह लगभग साढ़े 10 बजे के आसपास वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वाराणसी में पीएम 1583 करोड़ की प्रस्तावित योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे.
इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी थी. उधर, वाराणसी में पीएम मोदी के स्वागत के लिए चौराहों के साथ सड़कों को भी सजाया गया है.
सर्किट हाउस के बाहर नई होर्डिंग स्मार्ट काशी, स्मार्ट प्रदेश की लगाई जा चुकी है. होर्डिंग में नए भारत का नया उत्तर प्रदेश स्लोगन भी पीएम और सीएम के चित्रों के साथ दर्शाया गया है.
छावनी में तब्दील बीएचयू परिसर
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री वाराणसी के बीएचयू आईआईटी मैदान में जनसभा करेंगे. जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 5,000 कुर्सियां लगाई गई हैं. पीएम मोदी की सुरक्षा को देखते हुए पूरे बीएचयू परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. एसपीजी, पीएससी, नागरिक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने यहां पर डेरा डाला है. लगभग 1 घंटे प्रधानमंत्री मोदी बीएचयू में रहेंगे, जहां वो सबसे पहले जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद तीसरी लहर के मद्देनजर वह मेडिकल टीमों से बातचीत करेंगे. काशी में यह पहला ऐसा मौका होगा जब पीएम कोरोना की तीसरी लहर को लेकर डॉक्टरों से बातचीत करेंगे.
काशी का रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का PM मोदी करेंगे लोकार्पण
भारत और जापान की दोस्ती का प्रतीक रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर वाराणसी में बनकर तैयार हो गया है. करीब 186 करोड़ की लागत से बने इस सेंटर का लोकार्पण पीएम नरेंद्र मोदी आज उद्घाटन करेंगे.
2 दिसंबर 2015 की शाम 6 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे द्वारा रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की नींव रखी गई थी. इसके बाद जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी (JICA) के सपोर्ट से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निर्माण शुरू हुआ था.
13196 स्क्वायर मीटर यानि 3 एकड़ जमीन पर इस सेंटर को बनाया गया है. इसे तैयार करने में 186 करोड़ खर्च किए गए हैं. यहां 150 लोगों की क्षमता के 2 मीटिंग हॉल के और एक वीआईपी कक्ष समेत 4 ग्रीन रूम भी बनाए गए हैं.
यहां 1200 लोगों के बैठने के लिए हॉल बनाया गया है. संख्या के मुताबिक 2 हिस्सों में हाॅल को बांटा जा सकता है.
कन्वेंशन सेंटर के बाहरी हिस्से में एल्युमीनियम से बने 108 सांकेतिक रुद्राक्ष बनाए गए हैं
कार्यक्रम में भारत के जापानी दूतावास के अधिकारी मौजूद रहेंगे. जापान के प्रधानमंत्री का वीडियो संदेश भी काशी के लोगों को शेयर किया जाएगा.
शिव लिंग के आकार में बने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन अवसर पर पीएम मोदी रुद्राक्ष का एक पौधा लगाएंगे. प्रधानमंत्री इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए ऐसा करेंगे.