वाराणसी : चुनाव आयोग की ओर से लगाई गई 72 घंटे की रोक के बाद अलग-अलग जिलों में पहुंचकर पूजा-पाठ में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल वाराणसी पहुंच सकते हैं. अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की जा रही, लेकिन पार्टी कार्यकर्ता के तैयारियों में जुटे होने से माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री सुबह लगभग 11 बजे वाराणसी पहुंचेंगे और काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर और संकट मोचन मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे.
इसके साथ ही हमेशा से यादव वोट बैंक के लिए पूर्वांचल में मजबूत पहचान रखने वाले गढ़वा घाट आश्रम में भी जाकर गोसेवा और संतों से मुलाकात कर सकते हैं. माना जा रहा है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी के डोम राजा परिवार के घर भी जा सकते हैं.