ETV Bharat / state

वाराणसी में 58 पुल-पुलियों का जीर्णोद्धार, सीएम योगी ने किया महाअभियान का उद्घाटन - सीएम योगी खबर

सीएम योगी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश की 25,050 पुल पुलिया के जीर्णोद्धार एवं नव निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. उन्होंने वाराणसी में लगभग 58 पुल पुलिया का जीर्णोद्धार किया.

जीर्णोद्धार एवं नव-निर्माण कार्य का किया शुभारंभ
जीर्णोद्धार एवं नव-निर्माण कार्य का किया शुभारंभ
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 9:46 PM IST

वाराणसी: जल शक्ति विभाग के अंतर्गत सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की प्रदेश की 25,050 पुल-पुलिया के जीर्णोद्धार एवं नव निर्माण के महाभियान का शुभारंभ सीएम योगी ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया. इस योजना के तहत वाराणसी में लगभग 70 लाख की लागत से 58 पुल-पुलियों का जीर्णोद्धार किया जाएगा.

3508 पुल-पुलियों के पुननिर्माण का कार्य शुरू
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कई दशक से पुल-पुलियों एवं नहरों की मरम्मत नहीं हुई है. आज 21,542 पुल पुलियों के मरम्मत और जीर्णोद्धार का कार्य, 3508 पुल-पुलियों के पुनःनिर्माण के कार्य का प्रारंभ हो रहा है. इसके लिए विगत वर्ष बजट में व्यवस्था की गई थी. इसके लिए नए बजट में भी व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री ने बताया कि इतनी पुरानी-पुरानी नहरों की कभी भी मरम्मत नहीं हुई है. आबादी बढ़ती गई, आवागमन बढ़ता गया, साधन बढ़ते गए, लेकिन कभी भी इस दिशा में किसी ने प्रयास नहीं किया. हम 25,050 पुल-पुलियों के नवनिर्माण और जीर्णोद्धार का कार्य शुरू कर रहे हैं.

100 दिन के अंदर पूरा होगा काम
मुख्यमंत्री ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस कार्य को 100 दिन के अंदर मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ पूरा कराएं. अगले चरण में यह व्यवस्था देखनी है कि नहर की पटरियां पब्लिक के आवागमन के लिए पक्की सड़क से जुड़ जाएं. इससे नहर भी सुरक्षित हो जाती है. उन क्षेत्रों को भी चिह्नित किया जाए कि कहां पर नहर की पटरियों में आवागमन के लिए सड़क बनाने की आवश्यकता है. इसके बाद उसको पक्की सड़क भी बनवाया जाए. खड़ंजा बनवा सकते हैं और जो भी आवश्यक हो अगले चरण में हमें कार्य करना चाहिए. इससे पब्लिक का आवागमन सरल हो सके.

वाराणसी: जल शक्ति विभाग के अंतर्गत सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की प्रदेश की 25,050 पुल-पुलिया के जीर्णोद्धार एवं नव निर्माण के महाभियान का शुभारंभ सीएम योगी ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया. इस योजना के तहत वाराणसी में लगभग 70 लाख की लागत से 58 पुल-पुलियों का जीर्णोद्धार किया जाएगा.

3508 पुल-पुलियों के पुननिर्माण का कार्य शुरू
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कई दशक से पुल-पुलियों एवं नहरों की मरम्मत नहीं हुई है. आज 21,542 पुल पुलियों के मरम्मत और जीर्णोद्धार का कार्य, 3508 पुल-पुलियों के पुनःनिर्माण के कार्य का प्रारंभ हो रहा है. इसके लिए विगत वर्ष बजट में व्यवस्था की गई थी. इसके लिए नए बजट में भी व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री ने बताया कि इतनी पुरानी-पुरानी नहरों की कभी भी मरम्मत नहीं हुई है. आबादी बढ़ती गई, आवागमन बढ़ता गया, साधन बढ़ते गए, लेकिन कभी भी इस दिशा में किसी ने प्रयास नहीं किया. हम 25,050 पुल-पुलियों के नवनिर्माण और जीर्णोद्धार का कार्य शुरू कर रहे हैं.

100 दिन के अंदर पूरा होगा काम
मुख्यमंत्री ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस कार्य को 100 दिन के अंदर मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ पूरा कराएं. अगले चरण में यह व्यवस्था देखनी है कि नहर की पटरियां पब्लिक के आवागमन के लिए पक्की सड़क से जुड़ जाएं. इससे नहर भी सुरक्षित हो जाती है. उन क्षेत्रों को भी चिह्नित किया जाए कि कहां पर नहर की पटरियों में आवागमन के लिए सड़क बनाने की आवश्यकता है. इसके बाद उसको पक्की सड़क भी बनवाया जाए. खड़ंजा बनवा सकते हैं और जो भी आवश्यक हो अगले चरण में हमें कार्य करना चाहिए. इससे पब्लिक का आवागमन सरल हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.