वाराणसी: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए हैं. यहां पर पुलिस लाइन पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा और उसके बाद प्रशासनिक अमले ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद जनप्रतिनिधियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद सीएम योगी सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए.
सर्किट हाउस पहुंचने के साथ ही उन्होंने जन प्रतिनिधियों से मुलाकात शुरू की और अधिकारियों के साथ बैठक भी करने की. मुख्यमंत्री लगभग 9 बजे तक अधिकारियों के साथ कानून एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे.
यह भी पढ़ें: वाराणसी: पुण्यतिथि पर याद किए गए भारत रत्न शहनाई वादक बिस्मिल्ला खां
इसके बाद यहां से सीधे विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए निकलेंगे. सीएम का काशी विश्वनाथ मंदिर में भी दर्शन-पूजन करने का कार्यक्रम है.