ETV Bharat / state

दिवाली के बाद काशी में मनाई जाएगी देव दीपावली, तैयारियां हुईं तेज - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यूपी के वाराणसी में 12 नवंबर को देव दीपावली का महापर्व मनाए जाने की तैयारी जोर-शोर पर है. कार्यक्रम में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगी.

12 नवंबर को मनाई जाएगी देव दीपावली.
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 7:01 PM IST

वाराणसी: कहते हैं, जब देश दुनिया में त्योहारों का सीजन खत्म होता है, तब भी धर्म नगरी काशी में एक महापर्व को मनाए जाने की तैयारी की जाती है. यह महापर्व काशी के लिए और कितने बड़े रूप में विकसित हो चुका है, जिसको देखने के लिए देश-विदेश के कोने-कोने से लोग काशी पहुंचते हैं. इस महापर्व का नाम है देव दीपावली. 12 नवंबर को वाराणसी में देव दीपावली का महापर्व मनाए जाने की तैयारी है, जिसमें खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगी.

12 नवंबर को मनाई जाएगी देव दीपावली.
8 नवंबर को गंगा महोत्सव
इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. घाटों से लेकर हर तरफ साफ-सफाई चौकस रहे, इसकी व्यवस्था की जा रही है. इस महापर्व की शुरुआत प्रशासनिक तौर पर 8 नवंबर को गंगा महोत्सव के रूप में हो भी जाएगी.


देव दीपावली पर्व का आयोजन

दरअसल, दीपावली के लगभग 15 दिन बाद वाराणसी में देव दीपावली पर्व का आयोजन किया जाता है. देव दीपावली को देवताओं की दिवाली के लिए जाना जाता है. मान्यता है कि इस दिन खुद देवतागण काशी में मौजूद रहकर घाटों पर दीपावली का त्योहार मनाते हैं.

काशी के 84 घाटों की लंबी श्रृंखला
इस मान्यता के अनुरूप सदियों से यह परंपरा पंचगंगा घाट पर निभाई जाती रही है, लेकिन अब यह धीरे-धीरे काशी के 84 घाटों की लंबी श्रृंखला पर निभाई जाती है और इसकी जिम्मेदारी खुद प्रशासन उठाता है.

कार्यक्रम में बड़े कलाकारों की मौजूदगी
इस कार्यक्रम की शुरुआत 8 नवंबर को काशी गंगा महोत्सव के रूप में राजघाट पर होगी, जिसमें 12 नवंबर तक बड़े कलाकारों की मौजूदगी में विभिन्न सांस्कृतिक और संगीत के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही शिल्प मेला व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी वाराणसी में अलग-अलग स्थानों पर होगा.

भव्य गंगा आरती
देव दीपावली पर्व के लिए काशी में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. दशाश्वमेध घाट पर होने वाली महाआरती और शीतला घाट पर होने वाली महाआरती के अलावा अस्सी घाट, तुलसी घाट, ललिता घाट, पंचगंगा घाट, रामघाट, राजघाट, मणिकर्णिका घाट समेत अन्य स्थानों पर इन दिनों विशेष सजावट के साथ गंगा आरती का भी आयोजन किया जाता है.

राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी रहेंगे मौजूद
राजघाट पर प्रशासनिक स्तर पर आयोजित होने वाले गंगा महोत्सव कार्यक्रम के समापन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल की मौजूदगी होने वाली हैं, जिसे लेकर प्रशासन किसी तरह की कोई कमी नहीं रखना चाह रहा है.

इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: बीएचयू में 27वीं आईसीएमएस राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

वाराणसी: कहते हैं, जब देश दुनिया में त्योहारों का सीजन खत्म होता है, तब भी धर्म नगरी काशी में एक महापर्व को मनाए जाने की तैयारी की जाती है. यह महापर्व काशी के लिए और कितने बड़े रूप में विकसित हो चुका है, जिसको देखने के लिए देश-विदेश के कोने-कोने से लोग काशी पहुंचते हैं. इस महापर्व का नाम है देव दीपावली. 12 नवंबर को वाराणसी में देव दीपावली का महापर्व मनाए जाने की तैयारी है, जिसमें खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगी.

12 नवंबर को मनाई जाएगी देव दीपावली.
8 नवंबर को गंगा महोत्सव
इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. घाटों से लेकर हर तरफ साफ-सफाई चौकस रहे, इसकी व्यवस्था की जा रही है. इस महापर्व की शुरुआत प्रशासनिक तौर पर 8 नवंबर को गंगा महोत्सव के रूप में हो भी जाएगी.


देव दीपावली पर्व का आयोजन

दरअसल, दीपावली के लगभग 15 दिन बाद वाराणसी में देव दीपावली पर्व का आयोजन किया जाता है. देव दीपावली को देवताओं की दिवाली के लिए जाना जाता है. मान्यता है कि इस दिन खुद देवतागण काशी में मौजूद रहकर घाटों पर दीपावली का त्योहार मनाते हैं.

काशी के 84 घाटों की लंबी श्रृंखला
इस मान्यता के अनुरूप सदियों से यह परंपरा पंचगंगा घाट पर निभाई जाती रही है, लेकिन अब यह धीरे-धीरे काशी के 84 घाटों की लंबी श्रृंखला पर निभाई जाती है और इसकी जिम्मेदारी खुद प्रशासन उठाता है.

कार्यक्रम में बड़े कलाकारों की मौजूदगी
इस कार्यक्रम की शुरुआत 8 नवंबर को काशी गंगा महोत्सव के रूप में राजघाट पर होगी, जिसमें 12 नवंबर तक बड़े कलाकारों की मौजूदगी में विभिन्न सांस्कृतिक और संगीत के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही शिल्प मेला व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी वाराणसी में अलग-अलग स्थानों पर होगा.

भव्य गंगा आरती
देव दीपावली पर्व के लिए काशी में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. दशाश्वमेध घाट पर होने वाली महाआरती और शीतला घाट पर होने वाली महाआरती के अलावा अस्सी घाट, तुलसी घाट, ललिता घाट, पंचगंगा घाट, रामघाट, राजघाट, मणिकर्णिका घाट समेत अन्य स्थानों पर इन दिनों विशेष सजावट के साथ गंगा आरती का भी आयोजन किया जाता है.

राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी रहेंगे मौजूद
राजघाट पर प्रशासनिक स्तर पर आयोजित होने वाले गंगा महोत्सव कार्यक्रम के समापन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल की मौजूदगी होने वाली हैं, जिसे लेकर प्रशासन किसी तरह की कोई कमी नहीं रखना चाह रहा है.

इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: बीएचयू में 27वीं आईसीएमएस राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

Intro:स्पेशल:

वाराणसी: कहते हैं जब देश दुनिया में त्योहारों का सीजन खत्म होता है तब भी धर्म नगरी वाराणसी में एक महा पर्व को मनाए जाने की तैयारी की जाती है यह महापर्व काशी के लिए और कितने बड़े रूप में विकसित हो चुका है. जिसको देखने के लिए देश-विदेश के कोने कोने से लोग काशी पहुंचते हैं. इस महापर्व का नाम है देव दीपावली 12 नवंबर को वाराणसी में देव दीपावली का महापर्व मनाए जाने की तैयारी है जिसमें खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ राज्यपाल आनंदीबेन भी मौजूद रहेंगे. इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है घाटों से लेकर हर तरफ साफ-सफाई चौकस रहे, इसकी व्यवस्था तो की ही जा रही है साथ ही साथ इस महापर्व की शुरुआत प्रशासनिक तौर पर 8 नवंबर को गंगा महोत्सव के रूप में हो भी जाएगी.


Body:वीओ-01 दरअसल दीपावली के लगभग 15 दिन बाद वाराणसी में देव दीपावली पर्व का आयोजन किया जाता है देव दीपावली को देवताओं की दिवाली के लिए जाना जाता है मान्यता है कि इस दिन खुद देवता गण काशी में मौजूद रहकर घाटों पर दीपावली का त्यौहार मनाते हैं. इस मान्यता के अनुरूप सदियों से यह परंपरा पंचगंगा घाट पर निभाई जाती रही लेकिन अब यह धीरे-धीरे काशी के 84 घाटों की लंबी श्रंखला पर निभाई जाती है, और इसकी जिम्मेदारी खुद प्रशासनिक और शासन एक तौर पर सरकार भी उठाती है. यही वजह है कि प्रशासनिक स्तर पर इस कार्यक्रम की शुरुआत 8 नवंबर को काशी गंगा महोत्सव के रूप में राजघाट पर हो जाएगी जिसमें 12 नवंबर तक बड़े कलाकारों की मौजूदगी में विभिन्न सांस्कृतिक और संगीत में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही शिल्प मेला व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी वाराणसी में अलग-अलग स्थानों पर होगा.


Conclusion:वीओ-02 देव दीपावली पर्व के लिए काशी में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं दशाश्वमेध घाट पर होने वाली महाआरती व शीतला घाट पर होने वाली महाआरती के अलावा अस्सी घाट, तुलसी घाट ललिता घाट, पंचगंगा घाट, रामघाट, राजघाट, मणिकर्णिका घाट समेत अन्य स्थानों पर इस दिन विशेष सजावट के साथ गंगा आरती का भी आयोजन किया जाता है. राजघाट पर प्रशासनिक स्तर पर आयोजित होने वाले गंगा महोत्सव कार्यक्रम के समापन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल की मौजूदगी होने वाली है जिसे लेकर प्रशासन किसी तरह की कोई कमी नहीं रखना चाह रहा है.

बाईट- विनय कुमार सिंह, एडीएम सिटी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.