ETV Bharat / state

तय समय में योजनाओं को पूरा करें जिम्मेंदार, नहीं तो कटेगा वेतन : योगी आदित्यनाथ - varanasi latest news

सीएम योगी ने बुधवार को वाराणसी का दौरा किया, इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का नाव में बैठकर भ्रमण किया. इसके बाद सीएम ने जिले में संचालित हो रही परियोजनाओं के कार्यों की समीक्षा की. बैठक के दौरान सीएम योगी ने जनपद में चल रही योजनाओं को समय से पूर्ण करने पर बल दिया.

सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक की
सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक की
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 3:05 AM IST

वाराणसी : गुरुवार को सीएम योगी ने वाराणसी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का नाव पर बैठकर भ्रमण किया. जिसके बाद सीएम ने सर्किट हाउस में जिला प्रराशन के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान जिले में चल रही तमाम परियोजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. साथ ही कांस्य पदक विजेता ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय से मुलाकात की.

सीएम ने खिलाड़ी ललित उपाध्याय की मेहनत की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, कि ललित ने विश्व में काशी के नाम को आगे बढ़ाया है. सीएम योगी ने उन्हें फूल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. सीएम योगी ने कहा कि युवाओं को ललित से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए. इसी क्रम में अधिकारियों से बैठक के दौरान सीएम योगी तख्त मिजाज में नजर आए. सीएम ने बैठक के दौरान कड़े तेवर में कहा, कि जिले में चल रही परियोजनाओं के कार्यों को तय की गई समय सीमा में पूरा किया जाए, अन्यथा वेतन में कटौती की जाएगी. बता दें, कि वाराणसी में वर्तमान में 8,817.27 करोड़ रुपये की 117 प्रमुख परियोजनाएं चल रहीं हैं.

जिसमें इसी वर्ष दिसंबर तक 5,219.45 करोड़ रुपये की 75 परियोजनाएं चरणबद्ध तरीके से पूर्ण हो जाएंगी. इसी माह यानी अगस्त में 102.73 करोड़ रुपये की 8 परियोजनाएं पूर्ण हो जाएंगी. अगले माह सितंबर में 2,997.57 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाएं पूर्ण हो जाएंगी. वहीं अक्टूबर में 1,013.42 करोड़ रुपये की 11 परियोजनाएं पूर्ण होंगीं व नवंबर माह में 536.83 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाएं पूर्ण हों जाएंगी. साथ ही 539.44 करोड़ रुपये की 20 परियोजनाएं दिसंबर में पूर्ण होने का लक्ष्य है.

जलकल विभाग के अधिकारियों पर भड़के सीएम


सर्किट हाउस में अधिकारियों से बैठक के दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों से जनपद में संचालित हो रही योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की. सीएम ने जल निगम के कार्यों में हुई देरी पर सख्त रुख अपनाया. सीएम योगी ने जल निगम के चीफ इंजीनियर को 15 अक्टूबर के पहले शाही नाले के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए. तय समय में कार्य पूरा न होने पर सीएम ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सीएमओ से कोरोना नियंत्रण को लेकर अपडेट लिया. बैठक के दौरान सीएमओ ने बताया कि जनपद में औसतन 5,000 टेस्ट हो रहे हैं.

जिसमें मात्र इक्का-दुक्का केस पॉजिटिव निकलता है. सीएम ने कांट्रैक्ट ट्रेसिंग जारी रखने और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए. सीएम ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि 16 अगस्त से माध्यमिक शिक्षा के व 1 सितंबर से कक्षा 6 तक के स्कूल पठन-पाठन के लिए खुलेंगे. इससे पहले स्कूलों को जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, एसडीआई निरीक्षण को वहां की साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, शौचालय व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए कहा. सीएम ने कहा शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूल में बच्चों को बुलाने के लिए अभिभावकों से संपर्क करें. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने नगर आयुक्त से साफ-सफाई के बारे में जानकारी ली. बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि सभी विभाग कार्यों के मानक, गुणवत्ता व समयबद्धता पर कोई समझौता नहीं होगा. लापरवाही करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी.

पीडब्ल्यूडी व अन्य सड़क निर्माण एजेंसी यह सुनिश्चित कर लें, कि सड़कों में गड्ढा न हों. हर विभाग को पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है. सड़कों पर कोई गड्ढा है, तो उसे तत्काल भरें तथा बरसात बाद गड्ढामुक्त सड़क का अभियान चलाकर सड़कें दुरुस्त करें. कहीं भी सीवर ओवरफ्लो न हो, सीनियर अफसर स्वयं विजिट करें और आख्या शासन को भेजें. सीएम योगी ने कहा, कि काशी में सौभाग्य से कार्य करने का अवसर मिलता है. यहां के कार्य का संदेश देश-दुनिया में जाता है. ऐसा अच्छा काम करें, लोग यहां के कार्यों का अनुकरण करें, विकास परियोजनाएं समय से पूर्ण करें.

इसे पढ़ें- सीएम योगी ने सहायक अध्यापकों को बांटा नियुक्ति पत्र, कहा- 4 साल में रिकॉर्ड भर्तियां हुई

वाराणसी : गुरुवार को सीएम योगी ने वाराणसी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का नाव पर बैठकर भ्रमण किया. जिसके बाद सीएम ने सर्किट हाउस में जिला प्रराशन के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान जिले में चल रही तमाम परियोजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. साथ ही कांस्य पदक विजेता ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय से मुलाकात की.

सीएम ने खिलाड़ी ललित उपाध्याय की मेहनत की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, कि ललित ने विश्व में काशी के नाम को आगे बढ़ाया है. सीएम योगी ने उन्हें फूल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. सीएम योगी ने कहा कि युवाओं को ललित से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए. इसी क्रम में अधिकारियों से बैठक के दौरान सीएम योगी तख्त मिजाज में नजर आए. सीएम ने बैठक के दौरान कड़े तेवर में कहा, कि जिले में चल रही परियोजनाओं के कार्यों को तय की गई समय सीमा में पूरा किया जाए, अन्यथा वेतन में कटौती की जाएगी. बता दें, कि वाराणसी में वर्तमान में 8,817.27 करोड़ रुपये की 117 प्रमुख परियोजनाएं चल रहीं हैं.

जिसमें इसी वर्ष दिसंबर तक 5,219.45 करोड़ रुपये की 75 परियोजनाएं चरणबद्ध तरीके से पूर्ण हो जाएंगी. इसी माह यानी अगस्त में 102.73 करोड़ रुपये की 8 परियोजनाएं पूर्ण हो जाएंगी. अगले माह सितंबर में 2,997.57 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाएं पूर्ण हो जाएंगी. वहीं अक्टूबर में 1,013.42 करोड़ रुपये की 11 परियोजनाएं पूर्ण होंगीं व नवंबर माह में 536.83 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाएं पूर्ण हों जाएंगी. साथ ही 539.44 करोड़ रुपये की 20 परियोजनाएं दिसंबर में पूर्ण होने का लक्ष्य है.

जलकल विभाग के अधिकारियों पर भड़के सीएम


सर्किट हाउस में अधिकारियों से बैठक के दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों से जनपद में संचालित हो रही योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की. सीएम ने जल निगम के कार्यों में हुई देरी पर सख्त रुख अपनाया. सीएम योगी ने जल निगम के चीफ इंजीनियर को 15 अक्टूबर के पहले शाही नाले के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए. तय समय में कार्य पूरा न होने पर सीएम ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सीएमओ से कोरोना नियंत्रण को लेकर अपडेट लिया. बैठक के दौरान सीएमओ ने बताया कि जनपद में औसतन 5,000 टेस्ट हो रहे हैं.

जिसमें मात्र इक्का-दुक्का केस पॉजिटिव निकलता है. सीएम ने कांट्रैक्ट ट्रेसिंग जारी रखने और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए. सीएम ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि 16 अगस्त से माध्यमिक शिक्षा के व 1 सितंबर से कक्षा 6 तक के स्कूल पठन-पाठन के लिए खुलेंगे. इससे पहले स्कूलों को जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, एसडीआई निरीक्षण को वहां की साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, शौचालय व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए कहा. सीएम ने कहा शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूल में बच्चों को बुलाने के लिए अभिभावकों से संपर्क करें. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने नगर आयुक्त से साफ-सफाई के बारे में जानकारी ली. बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि सभी विभाग कार्यों के मानक, गुणवत्ता व समयबद्धता पर कोई समझौता नहीं होगा. लापरवाही करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी.

पीडब्ल्यूडी व अन्य सड़क निर्माण एजेंसी यह सुनिश्चित कर लें, कि सड़कों में गड्ढा न हों. हर विभाग को पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है. सड़कों पर कोई गड्ढा है, तो उसे तत्काल भरें तथा बरसात बाद गड्ढामुक्त सड़क का अभियान चलाकर सड़कें दुरुस्त करें. कहीं भी सीवर ओवरफ्लो न हो, सीनियर अफसर स्वयं विजिट करें और आख्या शासन को भेजें. सीएम योगी ने कहा, कि काशी में सौभाग्य से कार्य करने का अवसर मिलता है. यहां के कार्य का संदेश देश-दुनिया में जाता है. ऐसा अच्छा काम करें, लोग यहां के कार्यों का अनुकरण करें, विकास परियोजनाएं समय से पूर्ण करें.

इसे पढ़ें- सीएम योगी ने सहायक अध्यापकों को बांटा नियुक्ति पत्र, कहा- 4 साल में रिकॉर्ड भर्तियां हुई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.