ETV Bharat / state

सीएम योगी ने 5G को बताया नए भारत की शक्ति, वाराणसी में भी शुभारंभ

देश में 5जी सेवा की शुरुआत होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का अभिनंदन किया. वहीं, सीएम ने 5G को 'नए भारत' की शक्ति (5G the power of New India) बताया.

Etv Bharat
मंच से बोलते सीएम योगी
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 5:11 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 5:27 PM IST

वाराणसी: देश के कई शहरों में शुक्रवार को 5जी (5g launch in india cities) सेवा की शुरुआत कर दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडिया मोबाइल कांग्रेस (india mobile congress 2022) के छठे एडिशन में 5जी सर्विस का शुभारंभ किया. इस दौरान वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन राकेश भारती मित्तल भी मौजूद रहे. वाराणसी में 5G सेवा की शुरुआत होने पर सीएम ने नगरवासियों को बधाई दी.

5G सेवा पर मंच से बोलते सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आज देश में 5G सेवाओं का शुभारंभ 'विकसित भारत-डिजिटल भारत' (Developed India Digital India) के अमृत प्रण की सिद्धि का जनाकांक्षी विजन है. 'नए भारत' की शक्ति (5G the power of New India) को आज से मिल रही 5G गति देश की इनोवेटिव उड़ानों को नए आकाश प्रदान करेगी. इस नए युग की शुरूआत करने के लिए प्रधानमंत्री अभिनंदन.

उन्होंने कहा कि हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं. डिजिटल इंडिया का सपना तेजी से साकार हो रहा है. 5जी प्रत्येक क्षेत्र में हमारी स्पीड को बढ़ाता है. महाभारत के समय काल में समय अपनी बात बताता था. समय की गति बहुत महत्वपूर्ण होती है. शिक्षा हो या स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर हो या एग्रीकल्चर, जीवन के किसी भी क्षेत्र में बदलाव जरूरी होते हैं. विश्व की सबसे बड़ी महामारी के दौरान गरीब के घर तक पैसे पहुंचाना था, तो हम डिजिटल तरीके से पैसे भेज देते थे. हमें इस ताकत का एहसास तब हुआ, जब ऑनलाइन एजुकेशन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने में मदद मिली.

  • आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आज देश में 5G सेवाओं का शुभारंभ 'विकसित भारत-डिजिटल भारत' के अमृत प्रण की सिद्धि का जनाकांक्षी विजन है।

    'नए भारत' की शक्ति को आज से मिल रही 5G गति देश की Innovative उड़ानों को नए आकाश प्रदान करेगी।

    इस नए युग की शुरूआत हेतु अभिनंदन प्रधानमंत्री जी!

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम ने कहा कि सरकार ने 2020 में अभ्युदय की सुविधा लांच की. इसका लाभ युवाओं को मिला. 2 करोड़ युवाओं को मोबाइल और टैब उपलब्ध कराने का काम जारी है. यूपी में हम प्रत्येक ग्राम पंचायत को इंटरनेट की हाई स्पीड की सुविधा से जोड़ने का काम कर रहे हैं. ग्राम पंचायत के माध्यम से 243 तरह की सेवाओं को गांव में ही उपलब्ध करवाने का काम कर रहे हैं. अभी गांव के व्यक्ति को जाति, आय और निवास प्रमाण के लिए मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. गांव के अंदर ग्राम सचिवालय में सारी सुविधा उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़ें: इन 13 शहरों से शुरुआत होगी 5G सेवा की, इंटरनेट स्पीड में अभी इस रैंक पर है भारत

सीएम ने कहा कि बैंक का लेनदेन हो या बिजली का बिल जमा करना हो, इसके लिए ग्रामीणों को अब कहीं जाना नहीं पड़ेगा. गांव में ही यह सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. एयरटेल को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है कि प्रधानमंत्री के विजन को वो साकार करे. प्रदेश सरकार आपको पूरा सहयोग करेगी. आज हम बेसिक शिक्षा परिषद के साथ नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत सभी कॉलेज में स्मार्ट क्लासेस की सुविधा भी उपलब्ध करवा रहे हैं. स्वास्थ्य के क्षेत्र में हेल्थ एटीएम की सुविधा दे रहे हैं. हम हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ एटीएम लगाने का काम करेंगे. हम युवाओं को इससे जोड़ेंगे और रोजगार भी उपलब्ध करवाएंगे. हम 5जी सेवा का लाभ हर क्षेत्र में लेंगे.

कितनी महंगी होगी 5G सेवा

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन राकेश भारती मित्तल ने उत्तर प्रदेश में 5जी सेवा के विस्तार के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि 5G सेवा की शुरुआत हो गई है और 2023 तक हम उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में अपने इस सेवा का लाभ लोगों तक पहुंचा पाएंगे. 2024 मार्च तक पूरे देश में एयरटेल 5G सेवा को उपलब्ध करवाएगा.

राकेश भारती मित्तल ने बताया कि 5G सेवा कितनी महंगी होगी, यह कह पाना अभी थोड़ा मुश्किल है. क्योंकि आम या 4G इंटरनेट स्पीड से बहुत ज्यादा तेज इंटरनेट स्पीड का लाभ इस सेवा के जरिए लोगों को मिल पाएगा. इस सेवा को सिर्फ अपने मनोरंजन या फिर अपने रोजमर्रा के काम में इस्तेमाल के अलावा देश के विकास में यूज करना ज्यादा महत्वपूर्ण है. यही वजह है कि हमने इसे स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा शिक्षा और किसानों से सीधे जुड़ा है. किसानों को इस सेवा के जरिए अपनी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने का बहुत बड़ा लाभ मिल पाएगा. इतना ही नहीं जो बच्चे डिजिटल तरीके से पढ़ाई जारी रखे हैं और जिन स्कूलों में इसका लाभ मिल रहा है. उसके लिए यह वरदान साबित होगा दूरदराज गांवों के क्षेत्र में मौजूद सरकारी स्कूलों को भी 5G सेवा से जोड़ कर एक क्रांति लाने की शुरुआत की जाएगी. इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य सेवाओं में 5G सेवा एक बड़ा इतिहास रचेगी.

राकेश मित्तल ने बताया कि इस सेवा के लिए बनारस में आज से शुरुआत हुई है. 5G सेवा का लाभ उठाने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आपके पास मोबाइल हैंडसेट भी 5G सुविधा से लैस होना चाहिए. जब इस सुविधा से लैस हैंडसेट होगा तो इसका लाभ आपको मिल पाएगा. 5G सेवा उत्तर प्रदेश में हम 2023 तक अन्य जिलों में उपलब्ध करवाएंगे. जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरा सहयोग करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हमारी इस सेवा को हम 2024 तक भारत के कोने-कोने तक पहुंचा देंगे.

यह भी पढ़ें: भारत में आज 5जी सेवा शुरू, 5जी के बाद क्या बदलेगा?

वाराणसी: देश के कई शहरों में शुक्रवार को 5जी (5g launch in india cities) सेवा की शुरुआत कर दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडिया मोबाइल कांग्रेस (india mobile congress 2022) के छठे एडिशन में 5जी सर्विस का शुभारंभ किया. इस दौरान वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन राकेश भारती मित्तल भी मौजूद रहे. वाराणसी में 5G सेवा की शुरुआत होने पर सीएम ने नगरवासियों को बधाई दी.

5G सेवा पर मंच से बोलते सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आज देश में 5G सेवाओं का शुभारंभ 'विकसित भारत-डिजिटल भारत' (Developed India Digital India) के अमृत प्रण की सिद्धि का जनाकांक्षी विजन है. 'नए भारत' की शक्ति (5G the power of New India) को आज से मिल रही 5G गति देश की इनोवेटिव उड़ानों को नए आकाश प्रदान करेगी. इस नए युग की शुरूआत करने के लिए प्रधानमंत्री अभिनंदन.

उन्होंने कहा कि हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं. डिजिटल इंडिया का सपना तेजी से साकार हो रहा है. 5जी प्रत्येक क्षेत्र में हमारी स्पीड को बढ़ाता है. महाभारत के समय काल में समय अपनी बात बताता था. समय की गति बहुत महत्वपूर्ण होती है. शिक्षा हो या स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर हो या एग्रीकल्चर, जीवन के किसी भी क्षेत्र में बदलाव जरूरी होते हैं. विश्व की सबसे बड़ी महामारी के दौरान गरीब के घर तक पैसे पहुंचाना था, तो हम डिजिटल तरीके से पैसे भेज देते थे. हमें इस ताकत का एहसास तब हुआ, जब ऑनलाइन एजुकेशन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने में मदद मिली.

  • आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आज देश में 5G सेवाओं का शुभारंभ 'विकसित भारत-डिजिटल भारत' के अमृत प्रण की सिद्धि का जनाकांक्षी विजन है।

    'नए भारत' की शक्ति को आज से मिल रही 5G गति देश की Innovative उड़ानों को नए आकाश प्रदान करेगी।

    इस नए युग की शुरूआत हेतु अभिनंदन प्रधानमंत्री जी!

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम ने कहा कि सरकार ने 2020 में अभ्युदय की सुविधा लांच की. इसका लाभ युवाओं को मिला. 2 करोड़ युवाओं को मोबाइल और टैब उपलब्ध कराने का काम जारी है. यूपी में हम प्रत्येक ग्राम पंचायत को इंटरनेट की हाई स्पीड की सुविधा से जोड़ने का काम कर रहे हैं. ग्राम पंचायत के माध्यम से 243 तरह की सेवाओं को गांव में ही उपलब्ध करवाने का काम कर रहे हैं. अभी गांव के व्यक्ति को जाति, आय और निवास प्रमाण के लिए मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. गांव के अंदर ग्राम सचिवालय में सारी सुविधा उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़ें: इन 13 शहरों से शुरुआत होगी 5G सेवा की, इंटरनेट स्पीड में अभी इस रैंक पर है भारत

सीएम ने कहा कि बैंक का लेनदेन हो या बिजली का बिल जमा करना हो, इसके लिए ग्रामीणों को अब कहीं जाना नहीं पड़ेगा. गांव में ही यह सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. एयरटेल को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है कि प्रधानमंत्री के विजन को वो साकार करे. प्रदेश सरकार आपको पूरा सहयोग करेगी. आज हम बेसिक शिक्षा परिषद के साथ नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत सभी कॉलेज में स्मार्ट क्लासेस की सुविधा भी उपलब्ध करवा रहे हैं. स्वास्थ्य के क्षेत्र में हेल्थ एटीएम की सुविधा दे रहे हैं. हम हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ एटीएम लगाने का काम करेंगे. हम युवाओं को इससे जोड़ेंगे और रोजगार भी उपलब्ध करवाएंगे. हम 5जी सेवा का लाभ हर क्षेत्र में लेंगे.

कितनी महंगी होगी 5G सेवा

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन राकेश भारती मित्तल ने उत्तर प्रदेश में 5जी सेवा के विस्तार के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि 5G सेवा की शुरुआत हो गई है और 2023 तक हम उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में अपने इस सेवा का लाभ लोगों तक पहुंचा पाएंगे. 2024 मार्च तक पूरे देश में एयरटेल 5G सेवा को उपलब्ध करवाएगा.

राकेश भारती मित्तल ने बताया कि 5G सेवा कितनी महंगी होगी, यह कह पाना अभी थोड़ा मुश्किल है. क्योंकि आम या 4G इंटरनेट स्पीड से बहुत ज्यादा तेज इंटरनेट स्पीड का लाभ इस सेवा के जरिए लोगों को मिल पाएगा. इस सेवा को सिर्फ अपने मनोरंजन या फिर अपने रोजमर्रा के काम में इस्तेमाल के अलावा देश के विकास में यूज करना ज्यादा महत्वपूर्ण है. यही वजह है कि हमने इसे स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा शिक्षा और किसानों से सीधे जुड़ा है. किसानों को इस सेवा के जरिए अपनी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने का बहुत बड़ा लाभ मिल पाएगा. इतना ही नहीं जो बच्चे डिजिटल तरीके से पढ़ाई जारी रखे हैं और जिन स्कूलों में इसका लाभ मिल रहा है. उसके लिए यह वरदान साबित होगा दूरदराज गांवों के क्षेत्र में मौजूद सरकारी स्कूलों को भी 5G सेवा से जोड़ कर एक क्रांति लाने की शुरुआत की जाएगी. इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य सेवाओं में 5G सेवा एक बड़ा इतिहास रचेगी.

राकेश मित्तल ने बताया कि इस सेवा के लिए बनारस में आज से शुरुआत हुई है. 5G सेवा का लाभ उठाने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आपके पास मोबाइल हैंडसेट भी 5G सुविधा से लैस होना चाहिए. जब इस सुविधा से लैस हैंडसेट होगा तो इसका लाभ आपको मिल पाएगा. 5G सेवा उत्तर प्रदेश में हम 2023 तक अन्य जिलों में उपलब्ध करवाएंगे. जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरा सहयोग करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हमारी इस सेवा को हम 2024 तक भारत के कोने-कोने तक पहुंचा देंगे.

यह भी पढ़ें: भारत में आज 5जी सेवा शुरू, 5जी के बाद क्या बदलेगा?

Last Updated : Oct 1, 2022, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.