ETV Bharat / state

रात के अंधेरे में सड़क पर उतरे सीएम योगी, बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद रिंग रोड का काम देखा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री बनारस में चल रहे विकास कार्यों के निरीक्षण के लिए सड़क पर ही मौजूद रहे.

etv bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 8:43 AM IST

वाराणसी: दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार की देर शाम वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में प्रवेश करने की जगह सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर का रुख किया. जहां दर्शन-पूजन के बाद सीएम एक्शन में दिखाई दिए. मुख्यमंत्री देर रात तक बनारस में चल रहे विकास कार्यों के निरीक्षण के लिए सड़क पर ही मौजूद रहे. रिंग रोड फेज-टू के कार्यों के लिए वह हाईवे पर पहुंचे और देर रात तक यहां पर कार्यदाई संस्था के साथ किए जा रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखने के लिए खुद हाईवे पर उतरे. सीएम योगी शुक्रवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ से मुलाकात करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर गुरुवार को रात्रि वाराणसी पहुंचे हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रृंगार भोग आरती के दौरान पहुंचे मुख्यमंत्री ने बाबा के गर्भगृह के उत्तरी गेट पर बैठकर बाबा का दर्शन-पूजन किया और लोक कल्याण की कामना की.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मंदिर की व्यवस्था की जानकारी दी. मुख्यकार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने गर्मी में श्रद्धालुओं के लिए की गई पेयजल और टेंट की व्यवस्था के बारे में बताया.

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चिरईगांव विकास खंड के सन्धहा पहुंचे और वहां पर निर्माणाधीन रिंग रोड फेज-2 के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य को मार्च 2023 में पूर्ण करने का निर्देश दिया. कार्यदायी संस्था के अभियंताओं ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से निर्माण कार्य के प्रगति के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तार से अवगत कराया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार की सुबह होटल ताज में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ साथ मुलाकात करेंगे. मॉरीशस के प्रधानमंत्री शहर में हैं. वह अपने पिता की अस्थियां गंगा में विसर्जित करने भारत आए हुए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार की देर शाम वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में प्रवेश करने की जगह सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर का रुख किया. जहां दर्शन-पूजन के बाद सीएम एक्शन में दिखाई दिए. मुख्यमंत्री देर रात तक बनारस में चल रहे विकास कार्यों के निरीक्षण के लिए सड़क पर ही मौजूद रहे. रिंग रोड फेज-टू के कार्यों के लिए वह हाईवे पर पहुंचे और देर रात तक यहां पर कार्यदाई संस्था के साथ किए जा रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखने के लिए खुद हाईवे पर उतरे. सीएम योगी शुक्रवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ से मुलाकात करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर गुरुवार को रात्रि वाराणसी पहुंचे हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रृंगार भोग आरती के दौरान पहुंचे मुख्यमंत्री ने बाबा के गर्भगृह के उत्तरी गेट पर बैठकर बाबा का दर्शन-पूजन किया और लोक कल्याण की कामना की.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मंदिर की व्यवस्था की जानकारी दी. मुख्यकार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने गर्मी में श्रद्धालुओं के लिए की गई पेयजल और टेंट की व्यवस्था के बारे में बताया.

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चिरईगांव विकास खंड के सन्धहा पहुंचे और वहां पर निर्माणाधीन रिंग रोड फेज-2 के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य को मार्च 2023 में पूर्ण करने का निर्देश दिया. कार्यदायी संस्था के अभियंताओं ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से निर्माण कार्य के प्रगति के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तार से अवगत कराया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार की सुबह होटल ताज में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ साथ मुलाकात करेंगे. मॉरीशस के प्रधानमंत्री शहर में हैं. वह अपने पिता की अस्थियां गंगा में विसर्जित करने भारत आए हुए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.