ETV Bharat / state

सीएम ने किया देव दीपावली की तैयारियों का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में देव दीपावली पर प्रधानमंत्री मोदी का दौरा होना है. वह देव दीपावली पर विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसी को देखते हुए शुक्रवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे और कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया.

अधिकारियों से चर्चा करते सीएम योगी
अधिकारियों से चर्चा करते सीएम योगी
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 4:14 AM IST

वाराणसी : 30 नवंबर को देव दीपावली पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में दौरा प्रस्तावित है. इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वाराणसी का भ्रमण किया. उन्होंने देव दीपावली व पीएम दौरे की तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान सारनाथ पर लाइट साउंड शो को देखकर देर रात सीएम लखनऊ के लिए रवाना हो गए.

varanasi news
सीएम का वाराणसी दौरा
खजूरी में होने वाले जनसभा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से सर्वप्रथम राजातालाब के खजूरी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जहां पर प्रधानमंत्री की होने वाली जनसभा एवं एनएचआई के 6 लेन सड़क चौड़ीकरण परियोजना के लोकार्पण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. सभा स्थल पर पंडाल के बारे में तथा वीआईपी, पदाधिकारियों व अन्य लोगों के बैठने आदि की पूरी जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी विस्तार से जानकारी लेते हुए पुख्ता एवं चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया.गंगा घाटों के साथ विश्वनाथ कॉरिडोर का किया स्थलीय निरीक्षण खजूरी के उपरांत मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से गंगा पार बने डोमरी हेलीपैड पर पहुंचे. वहां से क्रूज से गंगा पार कर देव दीपावली पर्व के मुख्य कार्यक्रम स्थल राजघाट पहुंचे. वहां पर आने वाले लोगों के बैठने, सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ प्रधानमंत्री के दीपदान आदि कार्यक्रमों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. इसके बाद क्रूज के माध्यम से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर पहुंचकर कॉरिडोर निर्माण के प्रगति के साथ-साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाबत वहां की तैयारियों का जायजा लेने के पश्चात मुख्यमंत्री ने क्रूज से राजा चेत सिंह किला जहां से देव दीपावली पर्व पर काशी महिमा एवं शिव महिमा से संबंधित लेजर शो होना है का भी निरीक्षण करते हुए अस्सी स्थित रविदास घाट पहुंचे.जीरो एरर के साथ संपन्न हो कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने 30 नवंबर को देव दीपावली पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन से संबंधित तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि जीरो एरर के साथ प्रधानमंत्री का कार्यक्रम संपन्न कराएं. काशी का राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष महत्व है. काशी में धार्मिक, आध्यात्मिक, शैक्षणिक पर्यटन की दृष्टि से बहुत महत्व है. यहां विदेशों तक से लोग आते हैं. यहां का संदेश विश्व में जाता है. प्रधानमंत्री 9 माह बाद काशी आ रहे हैं. अयोध्या में राम मंदिर का कार्य बढ़ा है. अयोध्या के दीपोत्सव के साथ काशी की देव दीपावली का भव्य कार्यक्रम और भी महत्वपूर्ण बन जाता है. ऐसे अवसर पर कोविड-19 की जागरुकता को भी बराबर लाउडस्पीकर आदि से सतत बनाए रखा जाए. प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में स्वच्छता है, अतः पूरे काशी में नगर से लेकर गांव तक विशेष सफाई व्यवस्था हो. मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि संत रविदास की मूर्ति पर पुष्पांजलि करने के कार्यक्रम को भी जोड़ने की व्यवस्था की जाए.मुख्यमंत्री ने परखी आगमन की सुरक्षामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से हर स्तर पर सतर्कता रखी जाए. काशी का बहुत बड़ा आयोजन है.अति विशिष्ट जनों को निकलने के बाद आमजन को सुविधा से आवागमन कराया जाए. प्रधानमंत्री का इस अवसर पर आगमन हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है. सदी का सबसे बड़ा आपदा प्रबंधन कार्य भारत में हुआ है, यह पूरा विश्व मान रहा है.15 घाटों पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमदेव दीपावली पर 15 घाटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. 7.5 किमी. लंबे घाट पर दीपों के मध्य लाइट की झालरों से जगमग होंगे. गंगा के दूसरे और 3000 वलियों पर लाइट की झालर जगमग होगी. गंगा के दोनों किनारे दीयों के झालरों, फसाड लाइटों आदि से प्रकाशमान होंगे. रेत पर 16 जगह कलाकृतियां फसाड लाइट व डेकोरेट होंगे. देव दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री के आगमन के समस्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण होगा. इसके लिए जगह-जगह एलईडी लगेंगे. मुख्यमंत्री योगी ने इस बात के भी संकेत दिए कि कार्यक्रम में विभिन्न बाधा पहुंचाने का प्रयास करने वालों पर निगाह रखी जाए और उस पर प्रभावी कार्रवाई प्रोएक्टिव होकर करें. किसी भी स्थिति में बैकफुट पर नहीं रहे.सारनाथ के लाइट एंड साउंड शो को देखा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 9 नवंबर को लोकार्पित किए गए लाइट एंड साउंड सिस्टम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद देखा. शो को देखकर वह मंत्रमुग्ध हो गए. अमिताभ बच्चन की आवाज में बुद्धम शरणम गच्छामि, धम्मम शरणम गच्छामि मंत्रों के साथ लाइट एंड साउंड का शुभारंभ हुआ. पुरातात्विक खंडहर परिसर में लाइट एंड साउंड सिस्टम शो 7.88 करोड़ रुपए की लागत से पर्यटन विभाग की स्वर्णिम योजना में शुमार हैं.

वाराणसी : 30 नवंबर को देव दीपावली पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में दौरा प्रस्तावित है. इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वाराणसी का भ्रमण किया. उन्होंने देव दीपावली व पीएम दौरे की तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान सारनाथ पर लाइट साउंड शो को देखकर देर रात सीएम लखनऊ के लिए रवाना हो गए.

varanasi news
सीएम का वाराणसी दौरा
खजूरी में होने वाले जनसभा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से सर्वप्रथम राजातालाब के खजूरी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जहां पर प्रधानमंत्री की होने वाली जनसभा एवं एनएचआई के 6 लेन सड़क चौड़ीकरण परियोजना के लोकार्पण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. सभा स्थल पर पंडाल के बारे में तथा वीआईपी, पदाधिकारियों व अन्य लोगों के बैठने आदि की पूरी जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी विस्तार से जानकारी लेते हुए पुख्ता एवं चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया.गंगा घाटों के साथ विश्वनाथ कॉरिडोर का किया स्थलीय निरीक्षण खजूरी के उपरांत मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से गंगा पार बने डोमरी हेलीपैड पर पहुंचे. वहां से क्रूज से गंगा पार कर देव दीपावली पर्व के मुख्य कार्यक्रम स्थल राजघाट पहुंचे. वहां पर आने वाले लोगों के बैठने, सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ प्रधानमंत्री के दीपदान आदि कार्यक्रमों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. इसके बाद क्रूज के माध्यम से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर पहुंचकर कॉरिडोर निर्माण के प्रगति के साथ-साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाबत वहां की तैयारियों का जायजा लेने के पश्चात मुख्यमंत्री ने क्रूज से राजा चेत सिंह किला जहां से देव दीपावली पर्व पर काशी महिमा एवं शिव महिमा से संबंधित लेजर शो होना है का भी निरीक्षण करते हुए अस्सी स्थित रविदास घाट पहुंचे.जीरो एरर के साथ संपन्न हो कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने 30 नवंबर को देव दीपावली पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन से संबंधित तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि जीरो एरर के साथ प्रधानमंत्री का कार्यक्रम संपन्न कराएं. काशी का राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष महत्व है. काशी में धार्मिक, आध्यात्मिक, शैक्षणिक पर्यटन की दृष्टि से बहुत महत्व है. यहां विदेशों तक से लोग आते हैं. यहां का संदेश विश्व में जाता है. प्रधानमंत्री 9 माह बाद काशी आ रहे हैं. अयोध्या में राम मंदिर का कार्य बढ़ा है. अयोध्या के दीपोत्सव के साथ काशी की देव दीपावली का भव्य कार्यक्रम और भी महत्वपूर्ण बन जाता है. ऐसे अवसर पर कोविड-19 की जागरुकता को भी बराबर लाउडस्पीकर आदि से सतत बनाए रखा जाए. प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में स्वच्छता है, अतः पूरे काशी में नगर से लेकर गांव तक विशेष सफाई व्यवस्था हो. मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि संत रविदास की मूर्ति पर पुष्पांजलि करने के कार्यक्रम को भी जोड़ने की व्यवस्था की जाए.मुख्यमंत्री ने परखी आगमन की सुरक्षामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से हर स्तर पर सतर्कता रखी जाए. काशी का बहुत बड़ा आयोजन है.अति विशिष्ट जनों को निकलने के बाद आमजन को सुविधा से आवागमन कराया जाए. प्रधानमंत्री का इस अवसर पर आगमन हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है. सदी का सबसे बड़ा आपदा प्रबंधन कार्य भारत में हुआ है, यह पूरा विश्व मान रहा है.15 घाटों पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमदेव दीपावली पर 15 घाटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. 7.5 किमी. लंबे घाट पर दीपों के मध्य लाइट की झालरों से जगमग होंगे. गंगा के दूसरे और 3000 वलियों पर लाइट की झालर जगमग होगी. गंगा के दोनों किनारे दीयों के झालरों, फसाड लाइटों आदि से प्रकाशमान होंगे. रेत पर 16 जगह कलाकृतियां फसाड लाइट व डेकोरेट होंगे. देव दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री के आगमन के समस्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण होगा. इसके लिए जगह-जगह एलईडी लगेंगे. मुख्यमंत्री योगी ने इस बात के भी संकेत दिए कि कार्यक्रम में विभिन्न बाधा पहुंचाने का प्रयास करने वालों पर निगाह रखी जाए और उस पर प्रभावी कार्रवाई प्रोएक्टिव होकर करें. किसी भी स्थिति में बैकफुट पर नहीं रहे.सारनाथ के लाइट एंड साउंड शो को देखा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 9 नवंबर को लोकार्पित किए गए लाइट एंड साउंड सिस्टम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद देखा. शो को देखकर वह मंत्रमुग्ध हो गए. अमिताभ बच्चन की आवाज में बुद्धम शरणम गच्छामि, धम्मम शरणम गच्छामि मंत्रों के साथ लाइट एंड साउंड का शुभारंभ हुआ. पुरातात्विक खंडहर परिसर में लाइट एंड साउंड सिस्टम शो 7.88 करोड़ रुपए की लागत से पर्यटन विभाग की स्वर्णिम योजना में शुमार हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.