वाराणसी: चोलापुर में एक शादी समारोह में डीजे पर डांस को लेकर बाराती और घराती आपस में भिड़ गए. मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई. मामले की गंभीरता को देख कर लोगों ने पुलिस को बुला लिया. हंगामें और मारपीट से नाराज होकर दूल्हे ने शादी से इंकार कर दिया. बाद में काफी मान मनौवल के बाद दुल्हा शादी को तैयार हुआ.
डीजे पर डांस को लेकर बाराती और घराती भिंड़े: बताया जाता है कि चोलापुर थाना क्षेत्र के धरसौना रविदासपुर में बीती रात डीजे पर डांस को लेकर बाराती और घराती रविदास मंदिर में ही आपस में भिड़ गए. बात इतनी बढ़ गई कि बारातियों और घरातियों में जमकर मारपीट भी हुई. लोगों के बीच बचाव पर मामला शांत हुआ. लेकिन जैसे ही बारात को लेकर बराती घर पहुंचे तो वहां डांस को लेकर फिर से बाराती और घराती आपस में भिड़ गए.
यह भी पढ़ें: महिला मरीज से दुष्कर्म कर वार्ड ब्वॉय फरार, जानें क्या कहती है पुलिस
स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी : मामला न संभलता देख लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी. मौके पर जब पीआरवी के पुलिसकर्मी पहुंचे तो नशे में धुत युवकों ने उनके साथ भी हाथापाई करने लगे. हालांकि चोलापुर प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने पीआरवी पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई के घटना से इंकार किया है. उन्होंने बताया कि बाद में अतिरिक्त पुलिस फोर्स को मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भेजा गया था ताकि उपद्रवियों को पकड़ कर थाने लाया जा सके.
गुरुवार की रात छन्नू लाल के यहां उनकी दूसरी लड़की की बारात बड़ागांव थाना क्षेत्र के साधोगंज खरावन से आया हुआ था. बारात में डीजे पर डांस को लेकर आपस में बाराती और घराती में विवाद हो गया और दोनो पक्षों के लोगो ने जमकर मारपीट की. बारातियों से मारपीट होने पर दूल्हा नाराज हो गया और शादी करने से इंकार कर दिया. काफी मान मनौवल के बाद दूल्हा शादी के लिए राजी हुआ. लड़की के पिता पीडब्ल्यूडी में कर्मचारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप