वाराणसी: जिले के साकेत नगर स्थित कुबेर हाउस अपार्टमेंट में कुछ दिन पहले चीनी महिला के रहने की सूचना पर अपार्टमेंट समेत आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची लंका पुलिस ने महिला से पूछताछ के बाद उसे कमरे में ही रोककर मेडिकल टीम को सूचना दी थी. 14 अप्रैल को मेडिकल टीम ने थर्मल स्कैनिंग कर सैंपल जांच के लिए भेजा गया.
महिला की जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी थी लेकिन पुलिस महिला को उसी अपार्टमेंट में दोबारा लेकर पहुंची. आसपास और अपार्टमेंट के लोगों को जब उसकी भनक लगी तो सभी ने उसका विरोध किया. इसके बाद पुलिस उस चीनी महिला को दशाश्वमेध होटल ले गई, जहां वह पहले भी रुक चुकी थी. फिलहाल डॉक्टरों ने महिला को उसी होटल में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन रहने की सलाह दी है.
मामले में लंका थाना पुलिस का कहना है कि जिस अपार्टमेंट के फ्लैट में चाइनीज महिला रुकी थी. वह उनके मित्र और गाइड संभव चतुर्वेदी का फ्लैट है जो कि पटना में रहते हैं. महिला टूरिस्ट वीजा पर वाराणसी आई थी और उसका 23 मार्च को वीजा खत्म हो गया था. इसके बाद जनता कर्फ्यू और फिर लॉकडाउन शुरू हो गया, इसी वजह से पैसे कम होने की स्थिति में उसे गेस्ट हाउस छोड़ना पड़ा. पुलिस की मानें तो चीनी महिला की मदद के लिए जिन लोगों ने उसे अपने फ्लैट पर रोका और मामले में प्रशासन को कोई जानकारी नहीं दी, जबकि तय गाइडलाइन के मुताबिक 30 मार्च तक ऐसे लोगों के बारे में सूचना देनी थी जो कि दूसरे देश से आकर जिले में रह रहे थे. इसका उल्लंघन न करने पर पुलिस ने फ्लैट मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.
अपार्टमेंट मालिक संभव चतुर्वेदी, जिन्होंने महिला के रुकने का विवरण न तो पुलिस को दिया और न ही एलआईयू को दिया, यह कानूनन अपराध है. अब इनके खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जैसे ही हमें पता चला पुलिस टीम पहुंची और महिला की थर्मल स्कैनिंग कर सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया.
भारत भूषण तिवारी, लंका थाना प्रभारी