ETV Bharat / state

वाराणसी में डॉक्टरों की लापरवाही ने ली बच्चे की जान, दांत में दर्द होने पर लगाया गलत इंजेक्शन - वाराणसी में 5 साल के बच्चे की मौत

वाराणसी में 5 साल के बच्चे की मौत (5 year old child dies in Varanasi) हो गई. परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है. बच्चे के दांत में दर्द होने पर वह उसे क्लीनिक लेकर गए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 9:45 AM IST

वाराणसी: जनपद में डॉक्टरों की लापरवाही ने 5 साल के मासूम की जान ले ली. बच्चे के दांत में दर्द होने पर उसे गलत इंजेक्शन (Child dies due to wrong injection in Varanasi) लगा दिया, जिससे उसकी 5 नवंबर को मौत हो गई.

परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही (Negligence of doctors in varanasi) बरतने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि डॉक्टर शराब के नशे में धुत था, तभी उसने बच्चे को इंजेक्शन लगाया था. परिजनों ने आदमपुर थाने में चतुर्भुज सेवा सदन क्लीनिक के संचालक डॉ. रमेश चंद्र शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

आदमपुर के गंगा नगर कॉलोनी निवासी जितेंद्र यादव पेशे से पिकअप चालक है. जितेंद्र के दो बेटे हैं. जितेंद्र ने बताया कि 5 नवंबर की शाम उसके बड़े बेटे अंश यादव (5) के दांत में दर्द हुआ. बच्चे को दिखाने के लिए वह घर के पास स्थित क्लीनिक पर ले गए. जहां डॉ. रमेश चंद्र शर्मा ने बच्चे को दवा दी और इंजेक्शन भी लगाया. इसके बाद बच्चे की तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई. इस पर डॉ. रमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि बच्चे को कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल ले जाओ. मंडलीय अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- फर्जी मुकदमें के डर से 11वीं के छात्र ने लगाई फांसी


बच्चे के पिता जितेंद्र यादव ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि बच्चे को दवा और इंजेक्शन लगाते समय डॉक्टर नशे में था. रमेश चंद्र शर्मा की लापरवाही से उसके बेटे की जान गई है. आदमपुर थाने की पुलिस तहरीर के आधार पर डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पढ़ें- स्पा पॉर्लर की आड़ में देह व्यापार, दो युवतियों सहित एक युवक गिरफ्तार

वाराणसी: जनपद में डॉक्टरों की लापरवाही ने 5 साल के मासूम की जान ले ली. बच्चे के दांत में दर्द होने पर उसे गलत इंजेक्शन (Child dies due to wrong injection in Varanasi) लगा दिया, जिससे उसकी 5 नवंबर को मौत हो गई.

परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही (Negligence of doctors in varanasi) बरतने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि डॉक्टर शराब के नशे में धुत था, तभी उसने बच्चे को इंजेक्शन लगाया था. परिजनों ने आदमपुर थाने में चतुर्भुज सेवा सदन क्लीनिक के संचालक डॉ. रमेश चंद्र शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

आदमपुर के गंगा नगर कॉलोनी निवासी जितेंद्र यादव पेशे से पिकअप चालक है. जितेंद्र के दो बेटे हैं. जितेंद्र ने बताया कि 5 नवंबर की शाम उसके बड़े बेटे अंश यादव (5) के दांत में दर्द हुआ. बच्चे को दिखाने के लिए वह घर के पास स्थित क्लीनिक पर ले गए. जहां डॉ. रमेश चंद्र शर्मा ने बच्चे को दवा दी और इंजेक्शन भी लगाया. इसके बाद बच्चे की तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई. इस पर डॉ. रमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि बच्चे को कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल ले जाओ. मंडलीय अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- फर्जी मुकदमें के डर से 11वीं के छात्र ने लगाई फांसी


बच्चे के पिता जितेंद्र यादव ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि बच्चे को दवा और इंजेक्शन लगाते समय डॉक्टर नशे में था. रमेश चंद्र शर्मा की लापरवाही से उसके बेटे की जान गई है. आदमपुर थाने की पुलिस तहरीर के आधार पर डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पढ़ें- स्पा पॉर्लर की आड़ में देह व्यापार, दो युवतियों सहित एक युवक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.