ETV Bharat / state

कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहा था परिवार, दम घुटने से बच्चे की मौत, तीन गंभीर - child dies due to suffocation in Varanasi

वाराणसी में ठंड से बचने के लिए एक परिवार कमरे में अंगीठी जलाकर सोया था. इस दौरान दम घुटने के कारण दो साल के बच्चे की मौत हो गई. जबकि तीन का इलाज जारी है.

कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहा था परिवार
कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहा था परिवार
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 3:26 PM IST

वाराणसी: रोहनिया क्षेत्र के दरेखूं गांव में कमरे में अंगीठी जलाकर सोना एक परिवार को भारी पड़ गया. बुधवार को दम घुटने के कारण दो साल के बच्चे की मौत हो गई. जबकि पति, पत्नी समेत पांच वर्षीय बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है. घटना की जानकारी लगते ही रोहनिया इंस्पेक्टर उपेंद्र पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. साथ ही मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

रोहनिया इंस्पेक्टर उपेंद्र ने बताया कि जौनपुर के चंदवक का मूल निवासी राहुल कुमार रोहनिया के दरेखूं गांव (Darekhun village of Rohaniya) में किराए के मकान में परिवार के साथ रहता है. जो कि पिकअप चलाने का कार्य करता है. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए बुधवार की रात राहुल कमरे में अंगीठी जलाकर परिवार संग सोया हुआ था. जब गुरुवार सुबह काफी देर तक राहुल का परिवार बाहर नहीं आया तो पड़ोसियों को शंका हुई. जिसपर उन्होंने राहुल के घर का दरवाजा खटखटाया. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद पड़ोसियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई.

सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसी तो देखा कमरे में धुआं ही धुआं भरा हुआ था और सभी बेहोश पड़े थे. आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने राहुल के दो साल के बच्चे डुग्गु को मृत घोषित कर दिया. इसके अलावा राहुल उसकी पत्नी सहित पांच साल के बेटे का इलाज शुरू किया गया. इंस्पेक्टर उपेंद्र के मुताबिक अब सभी खतरे से बाहर है और उनकी हालत में भी सुधार हो गया है. वहीं, मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें- निकाह के 1 घंटे बाद दिया तलाक, फिर छोटे भाई से कराया निकाह

वाराणसी: रोहनिया क्षेत्र के दरेखूं गांव में कमरे में अंगीठी जलाकर सोना एक परिवार को भारी पड़ गया. बुधवार को दम घुटने के कारण दो साल के बच्चे की मौत हो गई. जबकि पति, पत्नी समेत पांच वर्षीय बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है. घटना की जानकारी लगते ही रोहनिया इंस्पेक्टर उपेंद्र पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. साथ ही मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

रोहनिया इंस्पेक्टर उपेंद्र ने बताया कि जौनपुर के चंदवक का मूल निवासी राहुल कुमार रोहनिया के दरेखूं गांव (Darekhun village of Rohaniya) में किराए के मकान में परिवार के साथ रहता है. जो कि पिकअप चलाने का कार्य करता है. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए बुधवार की रात राहुल कमरे में अंगीठी जलाकर परिवार संग सोया हुआ था. जब गुरुवार सुबह काफी देर तक राहुल का परिवार बाहर नहीं आया तो पड़ोसियों को शंका हुई. जिसपर उन्होंने राहुल के घर का दरवाजा खटखटाया. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद पड़ोसियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई.

सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसी तो देखा कमरे में धुआं ही धुआं भरा हुआ था और सभी बेहोश पड़े थे. आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने राहुल के दो साल के बच्चे डुग्गु को मृत घोषित कर दिया. इसके अलावा राहुल उसकी पत्नी सहित पांच साल के बेटे का इलाज शुरू किया गया. इंस्पेक्टर उपेंद्र के मुताबिक अब सभी खतरे से बाहर है और उनकी हालत में भी सुधार हो गया है. वहीं, मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें- निकाह के 1 घंटे बाद दिया तलाक, फिर छोटे भाई से कराया निकाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.