वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे. शनिवार को दोपहर के बाद जौनपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के उपरांत मुख्यमंत्री योगी सीधे वाराणसी आएंगे. यहां पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद वह सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में कानून व्यवस्था के साथ ही विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद रात करीब 9:00 बजे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन और निर्माणाधीन विश्वनाथ कॉरिडोर का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही अन्य कुछ जगहों पर भी पहुंच कर विकास कार्यों की जमीनी हकीकत जानेंगे.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय दौरा आज से शुरू होगा. शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की जानकारी हासिल करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ कॉरिडोर के कार्यों की प्रगति की समीक्षा के अलावा जापान के सहयोग से तैयार किए जा रहे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर और दशाश्वमेध पर बनाए जा रहे विकास पथ, सारनाथ में तैयार हो रहे आरओबी के साथ ही अन्य निर्माणाधीन कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं.
माना जा रहा है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोविड-19 बचाव के लिए किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा के साथ ही किसी अस्पताल का भी निरीक्षण कर सकते हैं. वहीं मुख्यमंत्री के आने के 2 दिन पहले से ही अधिकारी लगातार तैयारियों में जुटे हैं.