ETV Bharat / state

सीएम योगी ने 143 करोड़ की परियोजनाओं का उपहार दिया, बोले- आजमगढ़ की बदली पहचान - सीएम योगी का वाराणसी दौरा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को आजमगढ़ में 143 करोड़ की 50 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजमगढ़ की पहचान बदली है.

सीएम योगी का आजमगढ़ दौरा.
सीएम योगी का आजमगढ़ दौरा.
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 8:39 AM IST

Updated : Aug 4, 2022, 2:33 PM IST

आजमगढ़/वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को आजमगढ़ आईटीआई मैदान में 143 करोड़ की 50 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने पहुंचे. सीएम पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र के पैतृक गांव हरिहरपुर भी जाएंगे. हरिहरपुर को सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन मैदान में 11.45 बजे लैंड किया. वहां गार्ड ऑफ ऑनर के बाद सड़क मार्ग से आईटीआई मैदान पहुंचे. वहां 143 करोड़ की 50 परियोजना का शिलान्यास व लोकार्पण किया. इस दौरान आयोजित सभा को सीएम ने भारत माता की जयकार से संबोधित किया. उन्होेंने लोकसभा उपचुनाव में जीत दिलाने के लिए आभार जताया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इससे आजमगढ़ की पहचान बढ़ी है. धन्यवाद देने आया हूं. आपने वोट के रूप में ऋण दिया था, उसे उतारने आया हूं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजमगढ़ विकास के पाठ पर अग्रसर होने वाला जिला है. आजमगढ़ की पहचान बढ़ी है. आजमगढ़ के नौजवानों के सामने पहचान का संकट होता था. उसे रहने को होटल, रूम इत्यादि नहीं मिलते थे. पीएम का एक भारत श्रेष्ठ भारत का कल्पना कामयाब हो रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास कार्यों में अब कोई देरी नहीं होगी. आजमगढ़ की पहचान बदली है.

सीएम योगी आजमगढ़ के बाद वाराणसी पहुंचेंगे. 7 जुलाई के बाद एक महीने के अंदर में यह उनका दूसरा दौरा होने जा रहा है. 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ और उसके 2 दिन पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी आ चुके हैं. एक महीने के अंदर में मुख्यमंत्री का दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि बारिश के मौसम में मुख्यमंत्री बनारस की सड़कों से लेकर अन्य निर्माण कार्यों की हकीकत को भी अपने स्तर पर जांचेंगे और मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे.

प्रारंभिक प्रोटोकॉल के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 4 बजे के बाद वाराणसी पहुंचेंगे. पुलिस लाइन में उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा और यहां से वह सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे. सर्किट हाउस में अधिकारियों से मुलाकात और जनप्रतिनिधियों से संवाद करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे. इसमें चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर और मिर्जापुर के अधिकारी शामिल होंगे.

समीक्षा बैठक में सरकार की योजनाओं के अलावा हर घर तिरंगा यात्रा को लेकर भी मुख्यमंत्री समीक्षा करेंगे. इसके अतिरिक्त कानून व्यवस्था को भी मुख्यमंत्री अपने स्तर पर रखेंगे. कानून व्यवस्था, विकास कार्यों और हर घर तिरंगा यात्रा अभियान की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना होंगे. यहां दर्शन-पूजन के बाद वे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे.

यह भी पढ़ें: सपा सांसद बोले- बीजेपी राजनीतिक लाभ के लिए कर रही 'राष्ट्रीय ध्वज' का इस्तेमाल

माना जा रहा है कि फुलवरिया फोरलेन के अलावा कुछ अन्य स्थानों पर जाकर मुख्यमंत्री औचक निरीक्षण भी कर सकते हैं. इसे लेकर अधिकारियों की तरफ से तैयारियां की जा रही हैं. फिलहाल मुख्यमंत्री आज रात में स्थलीय निरीक्षण व बैठक के बाद रात्रि विश्राम करेंगे और दूसरे दिन सुबह वाराणसी से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़/वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को आजमगढ़ आईटीआई मैदान में 143 करोड़ की 50 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने पहुंचे. सीएम पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र के पैतृक गांव हरिहरपुर भी जाएंगे. हरिहरपुर को सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन मैदान में 11.45 बजे लैंड किया. वहां गार्ड ऑफ ऑनर के बाद सड़क मार्ग से आईटीआई मैदान पहुंचे. वहां 143 करोड़ की 50 परियोजना का शिलान्यास व लोकार्पण किया. इस दौरान आयोजित सभा को सीएम ने भारत माता की जयकार से संबोधित किया. उन्होेंने लोकसभा उपचुनाव में जीत दिलाने के लिए आभार जताया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इससे आजमगढ़ की पहचान बढ़ी है. धन्यवाद देने आया हूं. आपने वोट के रूप में ऋण दिया था, उसे उतारने आया हूं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजमगढ़ विकास के पाठ पर अग्रसर होने वाला जिला है. आजमगढ़ की पहचान बढ़ी है. आजमगढ़ के नौजवानों के सामने पहचान का संकट होता था. उसे रहने को होटल, रूम इत्यादि नहीं मिलते थे. पीएम का एक भारत श्रेष्ठ भारत का कल्पना कामयाब हो रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास कार्यों में अब कोई देरी नहीं होगी. आजमगढ़ की पहचान बदली है.

सीएम योगी आजमगढ़ के बाद वाराणसी पहुंचेंगे. 7 जुलाई के बाद एक महीने के अंदर में यह उनका दूसरा दौरा होने जा रहा है. 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ और उसके 2 दिन पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी आ चुके हैं. एक महीने के अंदर में मुख्यमंत्री का दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि बारिश के मौसम में मुख्यमंत्री बनारस की सड़कों से लेकर अन्य निर्माण कार्यों की हकीकत को भी अपने स्तर पर जांचेंगे और मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे.

प्रारंभिक प्रोटोकॉल के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 4 बजे के बाद वाराणसी पहुंचेंगे. पुलिस लाइन में उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा और यहां से वह सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे. सर्किट हाउस में अधिकारियों से मुलाकात और जनप्रतिनिधियों से संवाद करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे. इसमें चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर और मिर्जापुर के अधिकारी शामिल होंगे.

समीक्षा बैठक में सरकार की योजनाओं के अलावा हर घर तिरंगा यात्रा को लेकर भी मुख्यमंत्री समीक्षा करेंगे. इसके अतिरिक्त कानून व्यवस्था को भी मुख्यमंत्री अपने स्तर पर रखेंगे. कानून व्यवस्था, विकास कार्यों और हर घर तिरंगा यात्रा अभियान की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना होंगे. यहां दर्शन-पूजन के बाद वे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे.

यह भी पढ़ें: सपा सांसद बोले- बीजेपी राजनीतिक लाभ के लिए कर रही 'राष्ट्रीय ध्वज' का इस्तेमाल

माना जा रहा है कि फुलवरिया फोरलेन के अलावा कुछ अन्य स्थानों पर जाकर मुख्यमंत्री औचक निरीक्षण भी कर सकते हैं. इसे लेकर अधिकारियों की तरफ से तैयारियां की जा रही हैं. फिलहाल मुख्यमंत्री आज रात में स्थलीय निरीक्षण व बैठक के बाद रात्रि विश्राम करेंगे और दूसरे दिन सुबह वाराणसी से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 4, 2022, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.