ETV Bharat / state

वाराणसी: हाड़ कपा देने वाली ठंड के बीच सड़क पर निकले सीएम योगी - वाराणसी खबर

यूपी के सीएम योगी इस समय अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं. इस दौरान सीएम ने शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में जिले की गतिमान प्रमुख बड़ी परियोजनाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा की. दौरे के पहले दिन सीएम ने रात लगभग 2 घंटे तक विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण और किया गरीबों को कंबल भी बांटे.

etv bharat
हाड़ कपा देने वाली ठंड में सड़क पर निकले सीएम योगी.
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 9:37 AM IST

वाराणसी: सीएम योगी अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं. इस दौरान भ्रमण के दौरान शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में जिले की गतिमान प्रमुख बड़ी परियोजनाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान सीएम योगी ने विकास कार्यों के अलावा कानून व्यवस्था का भी हाल जाना. सीएम योगी ने इस दौरान स्पष्ट किया कि वाराणसी में बीते दिनों सीएए को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान भले ही शासकीय संपत्ति को नुकसान न हुआ हो, लेकिन इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स की जो तैनाती की गई थी. उन पर हुए खर्च की भरपाई प्रदर्शनकारियों को चिन्हित कर उनसे की जाए, ताकि उनमें कानून व्यवस्था को लेकर डर बना रहे.

हाड़ कपा देने वाली ठंड में सड़क पर निकले सीएम योगी.

वहीं सीएम ने मीडिया से बात करते हुए यह भी साफ कर दिया कि जनवरी माह में पीएम मोदी का वाराणसी दौरा होगा. इस दौरे में पीएम लगभग पंद्रह सौ करोड़ से ज्यादा की सौगात वह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को देंगे.

सीएम ने गरीबों को बांटे कंबल

  • अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सीएम ने रात लगभग 2 घंटे तक विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी किया.
  • सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मैदागिन इलाके के टाउनहाल में बने रैन बसेरे में जाकर रह रहे लोगों से बातचीत कर व्यवस्था का हाल जाना.
  • यहां पर सीएम ने गरीबों में कंबल वितरण किया और नगर निगम के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में गर्म कपड़ों का वितरण किया.
  • इसके बाद मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया.
  • सीएम योगी ने विश्वनाथ कॉरिडोर के काम में तेजी लाने के निर्देश भी दिए.
  • सीएम योगी ने यहां के बाद सीधे कैंट लहरतारा रोड पर बन रहे निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निरीक्षण लगभग 100 मीटर पैदल चलकर ब्रिज के ऊपर जाकर किया.
  • सीएम ने 15 जनवरी तक हर हाल में काम को पूरा करने के निर्देश दिए.
  • इसके बाद आदमपुर इलाके के गोल गड्ढा क्षेत्र में स्थाई रैन बसेरे का निरीक्षण कर यहां पर भी गरीबों में कंबल वितरण किया.

काशी को देश-दुनिया के लिए अच्छा रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत करें
सीएम योगी ने कहा कि काशी को देश-दुनिया के लिए अच्छा रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत करें. पूरे काशी को ध्यान में रखकर स्मार्ट सिटी सहित ऐसी प्लानिंग करें कि जिसमें हर बुनियादी सुविधा हो. 10 वर्ष तक सड़क, पानी, बिजली जैसी कोई दिक्कत नहीं हो. मुख्यमंत्री ने बाबा काल भैरव के रास्ता व आसपास को विस्तारित करने का सुझाव दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी कार्यदायी संस्था, ठेकेदार के कारण कोई कार्य प्रभावित होता है.

इसे भी पढ़ें- कुशीनगर: सीएम योगी का प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित, लाखों हुए खर्च

सीएए को लेकर भ्रम, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
सीएम ने सर्किट हाउस में कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि वाराणसी पुण्य धाम के साथ संवेदनशील भी है. बनारस में सीएए के संबंध में हुए विवाद को अच्छे से सुलझा लिया. इस अराजकता फैलाने का प्रयास करने वाले मास्टरमाइंड कौन है, उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाए. प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक कर सीएए, एनआरसी व एनपीआर के बारे में चर्चा करें. लोगों को वास्तविकता से अवगत कराएं. भ्रम, अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाए.

बनारस में शासकीय संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन अराजकता फैलाने के प्रयास करने वालों के लिए फोर्स लगा. उस पर खर्चा आया. यह खर्चा भी हिंसक प्रदर्शनकारियों पर चार्ज किया जाए. अपराधी को भय हो. अराजकता का कारण बने कौन लोग हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

वाराणसी: सीएम योगी अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं. इस दौरान भ्रमण के दौरान शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में जिले की गतिमान प्रमुख बड़ी परियोजनाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान सीएम योगी ने विकास कार्यों के अलावा कानून व्यवस्था का भी हाल जाना. सीएम योगी ने इस दौरान स्पष्ट किया कि वाराणसी में बीते दिनों सीएए को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान भले ही शासकीय संपत्ति को नुकसान न हुआ हो, लेकिन इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स की जो तैनाती की गई थी. उन पर हुए खर्च की भरपाई प्रदर्शनकारियों को चिन्हित कर उनसे की जाए, ताकि उनमें कानून व्यवस्था को लेकर डर बना रहे.

हाड़ कपा देने वाली ठंड में सड़क पर निकले सीएम योगी.

वहीं सीएम ने मीडिया से बात करते हुए यह भी साफ कर दिया कि जनवरी माह में पीएम मोदी का वाराणसी दौरा होगा. इस दौरे में पीएम लगभग पंद्रह सौ करोड़ से ज्यादा की सौगात वह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को देंगे.

सीएम ने गरीबों को बांटे कंबल

  • अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सीएम ने रात लगभग 2 घंटे तक विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी किया.
  • सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मैदागिन इलाके के टाउनहाल में बने रैन बसेरे में जाकर रह रहे लोगों से बातचीत कर व्यवस्था का हाल जाना.
  • यहां पर सीएम ने गरीबों में कंबल वितरण किया और नगर निगम के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में गर्म कपड़ों का वितरण किया.
  • इसके बाद मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया.
  • सीएम योगी ने विश्वनाथ कॉरिडोर के काम में तेजी लाने के निर्देश भी दिए.
  • सीएम योगी ने यहां के बाद सीधे कैंट लहरतारा रोड पर बन रहे निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निरीक्षण लगभग 100 मीटर पैदल चलकर ब्रिज के ऊपर जाकर किया.
  • सीएम ने 15 जनवरी तक हर हाल में काम को पूरा करने के निर्देश दिए.
  • इसके बाद आदमपुर इलाके के गोल गड्ढा क्षेत्र में स्थाई रैन बसेरे का निरीक्षण कर यहां पर भी गरीबों में कंबल वितरण किया.

काशी को देश-दुनिया के लिए अच्छा रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत करें
सीएम योगी ने कहा कि काशी को देश-दुनिया के लिए अच्छा रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत करें. पूरे काशी को ध्यान में रखकर स्मार्ट सिटी सहित ऐसी प्लानिंग करें कि जिसमें हर बुनियादी सुविधा हो. 10 वर्ष तक सड़क, पानी, बिजली जैसी कोई दिक्कत नहीं हो. मुख्यमंत्री ने बाबा काल भैरव के रास्ता व आसपास को विस्तारित करने का सुझाव दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी कार्यदायी संस्था, ठेकेदार के कारण कोई कार्य प्रभावित होता है.

इसे भी पढ़ें- कुशीनगर: सीएम योगी का प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित, लाखों हुए खर्च

सीएए को लेकर भ्रम, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
सीएम ने सर्किट हाउस में कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि वाराणसी पुण्य धाम के साथ संवेदनशील भी है. बनारस में सीएए के संबंध में हुए विवाद को अच्छे से सुलझा लिया. इस अराजकता फैलाने का प्रयास करने वाले मास्टरमाइंड कौन है, उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाए. प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक कर सीएए, एनआरसी व एनपीआर के बारे में चर्चा करें. लोगों को वास्तविकता से अवगत कराएं. भ्रम, अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाए.

बनारस में शासकीय संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन अराजकता फैलाने के प्रयास करने वालों के लिए फोर्स लगा. उस पर खर्चा आया. यह खर्चा भी हिंसक प्रदर्शनकारियों पर चार्ज किया जाए. अपराधी को भय हो. अराजकता का कारण बने कौन लोग हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

Intro:Anchor- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी भ्रमण के दौरान शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में जनपद में गतिमान प्रमुख बड़ी परियोजनाओं एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों के अलावा कानून व्यवस्था का भी हाल जाना. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान स्पष्ट किया कि वाराणसी में बीते दिनों सीए को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान भले ही शासकीय संपत्ति को नुकसान ना हुआ हो लेकिन इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स की जो तैनाती की गई थी उन पर हुए खर्च की भरपाई प्रदर्शनकारियों को चिन्हित कर उनसे की जाए ताकि उनमें कानून व्यवस्था को लेकर डर बना रहे. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए यह भी साफ कर दिया कि जनवरी माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा होगा और लगभग पंद्रह सौ करोड़ से ज्यादा की सौगात वह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को देंगे.Body:वीओ-01 अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री ने रात लगभग 2 घंटे तक विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी किया सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैदागिन इलाके के टाउनहाल में बने रैन बसेरे में जाकर रह रहे लोगों से बातचीत कर व्यवस्था का हाल जाना. यहां पर मुख्यमंत्री ने गरीबों में कंबल वितरण किया और नगर निगम के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में गर्म कपड़ों का वितरण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया और विश्वनाथ कॉरिडोर के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां के बाद सीधे कैंट लहरतारा रोड पर बन रहे निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निरीक्षण लगभग 100 मीटर पैदल चलकर ब्रिज के ऊपर जाकर किया और 15 जनवरी तक हर हाल में काम को पूरा करने के निर्देश दिए मुख्यमंत्री ने इसके बाद आदमपुर इलाके के गोल गड्ढा क्षेत्र में स्थाई रैन बसेरे का निरीक्षण कर यहां पर भी गरीबों में कंबल वितरण किया.Conclusion:वीओ-02 योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी को देश-दुनिया के लिए अच्छा रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत करें. पूरे काशी को ध्यान में रखकर स्मार्ट सिटी सहित ऐसी प्लानिंग करें कि जिसमें हर बुनियादी सुविधा हो. 10 वर्ष तक सड़क, पानी, बिजली जैसी कोई दिक्कत नहीं हो. मुख्यमंत्री ने बाबा काल भैरव के रास्ता व आसपास को विस्तारित करने का सुझाव दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी कार्यदायी संस्था, ठेकेदार के कारण कोई कार्य प्रभावित होता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि वाराणसी पुण्य धाम के साथ संवेदनशील भी है. बनारस में सीएए के संबंध में हुए विवाद को अच्छे से सुलझा लिया. इस अराजकता फैलाने का प्रयास करने वाले मास्टरमाइंड कौन है, उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाए। प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक कर सीएए, एनआरसी व एनपीआर के बारे में चर्चा करें. लोगों को वास्तविकता से अवगत कराएं. भ्रम अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाए. बनारस में शासकीय संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन अराजकता फैलाने के प्रयास करने वालों के लिए फोर्स लगा। उस पर खर्चा आया. यह खर्चा भी हिंसक प्रदर्शनकारियों पर चार्ज किया जाए. अपराधी को भय हो. अराजकता का कारण बने कौन लोग हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
मुख्यमंत्री ने महिला संबंधी अपराधों पर जीरो टॉलरेंस की बात कही.

बाइट- योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री

गोपाल मिश्र

9839809074

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.