ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस को लेकर प्रशासन अलर्ट, चलाया गया सघन चेकिंग अभियान - सिगरा थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क है. इसी कड़ी में सिगरा थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने बस अड्डों, कैंट रेलवे स्टेशन और होटलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया.

checking campaign carried out at cantt railway station
कैंट रेलवे स्टेशन पर चलाया गया चेकिंग अभियान.
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 9:46 PM IST

वाराणसी: गणतंत्र दिवस के पूर्व पुलिस प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है, जिसे देखते हुए जिले के सिगरा थाना क्षेत्र की पुलिस टीम और कैंट रेलवे स्टेशन की जीआरपी और आरपीएफ की टीम के साथ डॉग स्क्वायड ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग अभियान का नेतृत्व सीओ चेतगंज नीतेश कुमार सिंह ने किया. सुरक्षा की दृष्टि से यह चेकिंग अभियान चलाया गया.

चलाया गया चेकिंग अभियान.
दरअसल, शुक्रवार को जिस तरह से टि्वटर के माध्यम से वाराणसी के जेएचवी मॉल में बम की सूचना ने पुलिस को काफी ज्यादा हलकान किया था, उसे देखते हुए पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट है. वहीं गणतंत्र दिवस को लेकर भी पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क है. इसी कड़ी में सिगरा थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने रोडवेज, कैंट रेलवे स्टेशन और समीप के होटलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया.
चेकिंग अभियान का नेतृत्व कर रहे क्षेत्राधिकारी नितेश कुमार सिंह ने बताया कि आगामी गणतंत्र दिवस को देखते हुए महत्त्वपूर्ण स्थल खासतौर से बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, होटल, लॉज और जहां भी हमारे प्रमुख चौराहे हैं, वहां बीडीएस की टीम के साथ सिगरा थाने की पुलिस टीम, कैंट रेलवे स्टेशन की जीआरपी और आरपीएफ की टीम के साथ डॉग स्क्वायड की टीम द्वारा सघन चेकिंग की जा रही है.
क्षेत्राधिकारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि आगामी गणतंत्र दिवस का पर्व पूरी तरह से सुरक्षित रूप से मनाया जाए. अगर कोई भी गलत करते पाया जाएगा तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

वाराणसी: गणतंत्र दिवस के पूर्व पुलिस प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है, जिसे देखते हुए जिले के सिगरा थाना क्षेत्र की पुलिस टीम और कैंट रेलवे स्टेशन की जीआरपी और आरपीएफ की टीम के साथ डॉग स्क्वायड ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग अभियान का नेतृत्व सीओ चेतगंज नीतेश कुमार सिंह ने किया. सुरक्षा की दृष्टि से यह चेकिंग अभियान चलाया गया.

चलाया गया चेकिंग अभियान.
दरअसल, शुक्रवार को जिस तरह से टि्वटर के माध्यम से वाराणसी के जेएचवी मॉल में बम की सूचना ने पुलिस को काफी ज्यादा हलकान किया था, उसे देखते हुए पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट है. वहीं गणतंत्र दिवस को लेकर भी पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क है. इसी कड़ी में सिगरा थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने रोडवेज, कैंट रेलवे स्टेशन और समीप के होटलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया.
चेकिंग अभियान का नेतृत्व कर रहे क्षेत्राधिकारी नितेश कुमार सिंह ने बताया कि आगामी गणतंत्र दिवस को देखते हुए महत्त्वपूर्ण स्थल खासतौर से बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, होटल, लॉज और जहां भी हमारे प्रमुख चौराहे हैं, वहां बीडीएस की टीम के साथ सिगरा थाने की पुलिस टीम, कैंट रेलवे स्टेशन की जीआरपी और आरपीएफ की टीम के साथ डॉग स्क्वायड की टीम द्वारा सघन चेकिंग की जा रही है.
क्षेत्राधिकारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि आगामी गणतंत्र दिवस का पर्व पूरी तरह से सुरक्षित रूप से मनाया जाए. अगर कोई भी गलत करते पाया जाएगा तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.