वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में चंद्रशेखर फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र में पिछले दिनों रिटायर्ड नेवी अधिकारी पर हुए हमले पर विरोध जताया. महिला कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और संजय राउत के चेहरे पर कालिख पोता और जमकर नारेबाजी की. यही नहीं चंद्रशेखर फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने की मांग की.
जिले के गुरुधाम चौराहे पर चंद्रशेखर फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने हाथों में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना सांसद संजय राउत का पोस्टर लेकर विरोध किया. महिला कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे के चेहरे पर कालिख पोत प्रदर्शन किया और महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने की मांग की.
यह है मामला
बता दें कि बीते दिनों रिटायर्ड नेवी ऑफिसर मदन शर्मा ने व्हाट्सएप पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का कार्टून फरवर्ड किया था. इसमें उद्धव ठाकरे को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार की तस्वीरों के सामने हाथ जोड़े दिखाया गया. इससे नाराज शिवसेना कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को रिटायर्ड नेवी ऑफिसर की पिटाई कर दी थी.
चंद्रशेखर फाउंडेशन की कार्यकर्ता आरती शर्मा ने बताया कि जिस तरह हमारे देश के नेवी के पूर्व अधिकारी को शिवसेना द्वारा मारा पीटा गया. उसके विरोध में आज हम लोगों ने उद्धव ठाकरे और संजय रावत के चेहरे पर कालिख पोत कर अपना विरोध दर्ज कराया है. हम यह मांग करते हैं कि जल्द से जल्द महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त किया जाए. दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.