वाराणसीः रविदास जयंती समारोह में शिरकत करने के बाद भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने लहरतारा स्थित संत कबीर की प्रकाट्य स्थली पहुंचे. चंद्रशेखर ने कबीर की स्थली पर मत्था टेका और स्थली की दुर्दशा देख सरकार को कोसा. चंद्रशेखर ने कहा कि कबीर दास की स्थली की उपेक्षा की जा रही है. कबीर प्रकाट्य स्थली के प्रबंधक गोविंद दास शास्त्री ने कबीर दास की चित्र एवं पुस्तक चंद्रशेखर को प्रदान की.
स्थलीय की दुर्दशा पर सरकार को कोसा
चंद्रशेखर ने कहा कि कबीर दास की प्रकाट्य स्थलीय के दर्शन कर वो धन्य हो गए. उन्होंने कहा कि कबीर महाराज की वाणी जितनी प्रासंगिक है, उन्हें उतनी ही उपेक्षा का सामना करना पड़ा था. चंद्रशेखर ने कहा कि तमाम मंदिरों का विकास हो रह है लेकिन कबीर की स्थलीय में विकास नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि कबीर की धरती उपेक्षा की शिकार हुई है और अभी तक शासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि मैं सत्ता में आऊंगा तो कबीर स्थली को अच्छी तरह से विकसित करके दुनिया के सामने रखूंगा, ताकि यहां आकर लोगों को सुकून मिले.
संत कबीर की प्रकाट्य स्थली की हो रही उपेक्षाःचंद्रशेखर - वाराणसी में कबीरदास की स्थली
यूपी के वाराणसी में स्थित संत कबीर दास की प्रकाट्य स्थली पर पहुंचकर भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर ने मत्था टेका. इस दौरान चंद्रशेखर ने कहा कि कबीर दास की स्थली की उपेक्षा की जा रही है.
वाराणसीः रविदास जयंती समारोह में शिरकत करने के बाद भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने लहरतारा स्थित संत कबीर की प्रकाट्य स्थली पहुंचे. चंद्रशेखर ने कबीर की स्थली पर मत्था टेका और स्थली की दुर्दशा देख सरकार को कोसा. चंद्रशेखर ने कहा कि कबीर दास की स्थली की उपेक्षा की जा रही है. कबीर प्रकाट्य स्थली के प्रबंधक गोविंद दास शास्त्री ने कबीर दास की चित्र एवं पुस्तक चंद्रशेखर को प्रदान की.
स्थलीय की दुर्दशा पर सरकार को कोसा
चंद्रशेखर ने कहा कि कबीर दास की प्रकाट्य स्थलीय के दर्शन कर वो धन्य हो गए. उन्होंने कहा कि कबीर महाराज की वाणी जितनी प्रासंगिक है, उन्हें उतनी ही उपेक्षा का सामना करना पड़ा था. चंद्रशेखर ने कहा कि तमाम मंदिरों का विकास हो रह है लेकिन कबीर की स्थलीय में विकास नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि कबीर की धरती उपेक्षा की शिकार हुई है और अभी तक शासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि मैं सत्ता में आऊंगा तो कबीर स्थली को अच्छी तरह से विकसित करके दुनिया के सामने रखूंगा, ताकि यहां आकर लोगों को सुकून मिले.