ETV Bharat / state

बीएचयू विवाद में सीसीटीवी फुटेज आया सामने, जांच कमेटी गठित - जांच कमेटी को सीसीटीवी फुटेज

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय के नर्सिंग स्टाफ का कार्य बहिष्कार चौथे दिन भी जारी रखा. नर्सिंग स्टाफ तत्काल एमएस को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. करीब 200 से अधिक की संख्या प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन और एमएस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का आरोप है कि मनीष नाम के नर्सिंग स्टाफ को सबके सामने पीटा गया.

Varanasi  varanasi latest news  etv bharat up news  बीएचयू विवाद में सीसीटीवी फुटेज  जांच कमेटी गठित  CCTV footage came to the fore in BHU dispute  inquiry committee constituted  काशी हिंदू विश्वविद्यालय  सर सुंदरलाल चिकित्सालय  एमएस को बर्खास्त करने की मांग  एमएस के खिलाफ जमकर नारेबाजी  वैश्विक महामारी कोविड-19  जांच कमेटी को सीसीटीवी फुटेज  एमएस प्रो. केके गुप्ता
Varanasi varanasi latest news etv bharat up news बीएचयू विवाद में सीसीटीवी फुटेज जांच कमेटी गठित CCTV footage came to the fore in BHU dispute inquiry committee constituted काशी हिंदू विश्वविद्यालय सर सुंदरलाल चिकित्सालय एमएस को बर्खास्त करने की मांग एमएस के खिलाफ जमकर नारेबाजी वैश्विक महामारी कोविड-19 जांच कमेटी को सीसीटीवी फुटेज एमएस प्रो. केके गुप्ता
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 7:53 AM IST

वाराणसी: वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय के नर्सिंग स्टाफ का कार्य बहिष्कार चौथे दिन भी जारी रखा. नर्सिंग स्टाफ तत्काल एमएस को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. करीब 200 से अधिक की संख्या प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन और एमएस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का आरोप है कि मनीष नाम के नर्सिंग स्टाफ को सबके सामने पीटा गया. इसके अलावा भी कई गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने कहा कि आए दिन स्टाफ से बदतमीजी और उन्हें धमकियां दी जाती है. हालांकि इस पूरे मामले पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने सीसीटीवी फुटेज जारी किया है, जिसमें कहीं भी चिकित्सा अधीक्षक स्टाफ को मारते नजर नहीं आ रहे हैं.

एमएस प्रो. केके गुप्ता ने बताया कि धरने पर बैठे नर्सिंग ऑफिसरों से लगातार अपील की जा रही है कि वो काम पर लौट आए. जांच कमेटी को सीसीटीवी फुटेज दिखाए गए हैं. हकीकत भी बता चुके हैं. अब रिपोर्ट का इंतजार है. फिलहाल कोरोना काल में मरीजों के हित में किसी को भी धरना, प्रदर्शन नहीं करना चाहिए.

बीएचयू नर्सिंग स्टाफ विवाद

इसे भी पढ़ें - UP Weather Update: बारिश और हवाओं ने गिराया दिन का तापमान, जानें अपने शहर का हाल

बता दें कि बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल को पूर्वांचल का एम्स कहा जाता है. ऐसे में वैश्विक महामारी कोविड-19 को देखते हुए बीएचयू के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में L1 और L2 के मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. यहां बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश के साथ ही नेपाल से भी मरीज नॉर्मल ओपीडी में आते हैं. एक दिन में लगभग 8000 मरीज यहां डॉक्टरों की परामर्श लेते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय के नर्सिंग स्टाफ का कार्य बहिष्कार चौथे दिन भी जारी रखा. नर्सिंग स्टाफ तत्काल एमएस को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. करीब 200 से अधिक की संख्या प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन और एमएस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का आरोप है कि मनीष नाम के नर्सिंग स्टाफ को सबके सामने पीटा गया. इसके अलावा भी कई गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने कहा कि आए दिन स्टाफ से बदतमीजी और उन्हें धमकियां दी जाती है. हालांकि इस पूरे मामले पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने सीसीटीवी फुटेज जारी किया है, जिसमें कहीं भी चिकित्सा अधीक्षक स्टाफ को मारते नजर नहीं आ रहे हैं.

एमएस प्रो. केके गुप्ता ने बताया कि धरने पर बैठे नर्सिंग ऑफिसरों से लगातार अपील की जा रही है कि वो काम पर लौट आए. जांच कमेटी को सीसीटीवी फुटेज दिखाए गए हैं. हकीकत भी बता चुके हैं. अब रिपोर्ट का इंतजार है. फिलहाल कोरोना काल में मरीजों के हित में किसी को भी धरना, प्रदर्शन नहीं करना चाहिए.

बीएचयू नर्सिंग स्टाफ विवाद

इसे भी पढ़ें - UP Weather Update: बारिश और हवाओं ने गिराया दिन का तापमान, जानें अपने शहर का हाल

बता दें कि बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल को पूर्वांचल का एम्स कहा जाता है. ऐसे में वैश्विक महामारी कोविड-19 को देखते हुए बीएचयू के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में L1 और L2 के मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. यहां बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश के साथ ही नेपाल से भी मरीज नॉर्मल ओपीडी में आते हैं. एक दिन में लगभग 8000 मरीज यहां डॉक्टरों की परामर्श लेते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.