वाराणसी: सीबीआई ने शुक्रवार को एक ठेकेदार की शिकायत पर बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के एक सीनियर सिविल इंजीनियर (Banaras Locomotive Workshop Senior Civil Engineer) को गिरफ्तार किया है. सीनियर सिविल इंजीनियर पर बिल पास करने और 3 लाख रिश्वत मांगे जाने का आरोप है. सीनियर सिविल इंजीनियर को सीबीआई की विशेष न्यायालय लखनऊ में पेश भी किया गया.
सीबीआई के मुताबिक एक स्थानीय ठेकेदार की शिकायत पर बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के सीनियर सिविल इंजीनियर ओम प्रकाश सोनकर को गिरफ्तार किया गया है. ठेकेदार ने आरोप लगाया था कि उसके पुराने बकाए बिल के पास कराने के एवज में तीन लाख रुपये मांगे जा रहे हैं. इन आरोपों के आधार पर सीबीआई ने मामले की जांच की. जांच में तथ्य सही पाए जाने के बाद शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने सिविल इंजीनियर ओम प्रकाश सोनकर को गिरफ्तार कर लखनऊ के सीबीआई की विशेष न्यायालय में पेश किया है. अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के जनसंपर्क अधिकारी राजेश का कहना है कि उनको सोशल मीडिया और ट्विटर के जरिए जानकारी मिली है कि सीबीआई ने सीनियर सिविल इंजीनियर ओम प्रकाश सोनकर को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: फर्जी पासपोर्ट का मामले में अबू सलेम सीबीआई की विशेष अदालत में पेश