वाराणसी: जेल में बंद ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा (Gyanpur MLA Vijay Mishra) के बेटा-बेटी सहित 10 लोगों पर वाराणसी के जैतपुरा थाने (jaitpura thana varanasi) में एक अन्य मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा अदालत में होने वाली पेशी पर न पहुंचने पर पेशी की अवहेलना मानते हुए दर्ज किया गया है. अदालत के आदेश की अवहेलना एक दंडनीय अपराध है. इसलिए विष्णु और रीमा सहित 10 आरोपियों के खिलाफ जैतपुर थाने (Jaitpura Thana) में मुकदमा दर्ज किया गया है.
थाना प्रभारी जैतपुरा प्रभुकांत के अनुसार, वाराणसी में रहने वाली गैंगरेप पीड़िता को धमकाने, हत्या के प्रयास, लूट और आपराधिक षड्यंत्र सहित अन्य आरोपों में दर्ज मुकदमे की विवेचना कर रहे हैं. विजय मिश्रा के बेटे (vijay mishra son name) विष्णु मिश्रा (vishnu mishra son of vijay mishra) और बेटी रीमा पांडेय सहित 10 आरोपियों के खिलाफ अदालत द्वारा जारी कुर्की की नोटिस तामील कराई जा चुकी है. इसके बावजूद सभी 10 आरोपी हाजिर नहीं हुए, जो कि अदालत के आदेश की अवहेलना है.
पीड़ित महिला का आरोप है कि जब से विजय मिश्रा, उसके बेटे व पोते पर गोपीगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है, तभी से उसे लगातार धमकाया जा रहा है. इसे लेकर पीड़ित ने बीते 13 सितंबर 2021 को जैतपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.
यह भी पढ़ें: सपा का बिजली फ्री प्लान, घर-घर पहुंचने के साथ पार्टी मजबूत कर रही है अपना डाटा बैंक
वहीं, पीड़ित का आरोप है कि विजय मिश्रा की साजिश की वजह से उसकी बेटी रीमा पांडेय, सीमा पांडेय व गरिमा तिवारी, भतीजा सतीश मिश्रा, मनीष मिश्रा, प्रकाश चंद मिश्रा, दामाद राज दुबे उर्फ पंकज, रतन मिश्रा उर्फ गुड्डू, मुकेश तिवारी और विमल धर दुबे कुछ असामाजिक तत्वों को साथ में लेकर उसके घर के भीतर घुस गए थे. सभी ने उसके साथ गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी.