वाराणसी : जनपद में लिफ्ट देने के बहाने एक कार चालक ने पत्रकारिता की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की. घटना के बाद छात्रा ने अपने परिजनों की मदद से आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़ित छात्रा की तहरीर पर शिवपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और छानबीन में जुट गई.पीड़िता ने बताया कि वह फूलपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. इन दिनों वह वाराणसी के एक निजी चैनल में इंटर्नशिप कर रही है.
बुधवार की रात को वह अपने दोस्त के साथ नदेसर स्थित मिंट हाउस के पास ऑटो का इंतजार कर रही थी. तभी एक कार आकर रुकी और ड्राइवर ने पूछा कि कहां जाना है. छात्रा ने शिवपुर थाना क्षेत्र की तरफ जाने की बात बताई तो कार चालक ने उसे कार में बिठा लिया. कुछ दूर जाने के बाद कार चालक ने गाड़ी का शीशा लॉक कर दिया और गलत तरीके से इधर-उधर टच करने लगा. जब छात्रा ने विरोध किया तो कार चालक ने जबरदस्ती करने की कोशिश की. छात्रा ने किसी तरह कार चालक से पीछा छुड़ाया और पूरी बात अपने भाई को बताई.
बाद में भाई के कहने पर छात्रा ने कार चालक को फोन करके बुलाया और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. शिवपुर थाना प्रभारी एसआर गौतम ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. युवती का मेडिकल मुआयना कराने के साथ ही उसका बयान दर्ज कराया जाएगा. आरोपी के खिलाफ नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.
इसे पढ़ें- जल्द अमीर बनने के लालच में इस शातिर शख्स ने सात साल पहले खुद को दिखाया मरा, ऐसे पकड़ा गया