वाराणसी : जिले के लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर पर बड़ा हादसा होने से बच गया. फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार कार ने प्रयागराज की तरफ से आ रही दूसरी कार में जोरदार टक्कर मार दी. कार में सवार शारदा यादव (50), श्रेया (16) और कार ड्राइवर कमलेश कुमार घायल हो गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
सड़क हादसे में घायल महिला शारदा यादव ने बताया कि प्रयागराज से अपने घर मछोदरी बेटी श्रेया के साथ लौट रहीं थी. लहरतारा की तरफ से जैसे ही कार फ्लाईओवर पर चढ़ी तो गलत साइड से आ रही तेज रफ्तार कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर में कार ड्राइवर के मुंह में चोट लगी है और बेटी के हाथ में गम्भीर चोट लगी है.
ये भी पढ़े: एसडीएम कार्यालय के बाहर खाया जहर, अस्पताल में भर्ती
चौकी इंचार्ज मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि एक कार रॉन्ग साइड से आ रही थी. वहीं दूसरी कार अपने साइड से आ रही थी. लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर पर दोनों कार की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. कार का ड्राइवर और कार में बैठी महिलाएं घायल हो गई. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.