ETV Bharat / state

तस्करी में पकड़े गए ऊंटों को न्यायालय के आदेश पर भेजा जाएगा राजस्थान

author img

By

Published : Jul 8, 2022, 5:23 PM IST

27 जून को रामनगर थाने की पुलिस ने गौ-ज्ञान फाउंडेशन की मदद के साथ तस्करों से 16 ऊंट मुक्त करा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने उन्हें राजस्थान भेजने का आदेश दिया है.

etv bharat
तस्करी में पकड़े गए ऊंट

वाराणसी: रामनगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों तस्करी कर ले जा रहे ऊंटों को बरामद किया गया था. ऊंटों को सही रखरखाव ना मिलने और सही माहौल, मौसम के अनुकूल ना होने की वजह से इनकी तबीयत बिगड़ती जा रही थी. जिसे लेकर इन्हें बरामद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एनजीओ ने न्यायालय से इन्हें राजस्थान भेजने की गुहार लगाई थी. इस पर न्यायालय ने आज आदेश जारी करते हुए पुलिस व जिला प्रशासन को इन सबूतों को राजस्थान सुरक्षित भेजने के आदेश दिए हैं.

पुलिस ने तस्करों से बरामद किए गए 16 ऊंट अब राजस्थान के सिरोही भेजने का आदेश वाराणसी के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कोर्ट नंबर-1 को दिया है. ऊंटों की अंतरिम कस्टडी गौ-ज्ञान फाउंडेशन को सौंपते हुए कोर्ट ने कहा कि, वाराणसी के जिलाधिकारी सभी ऊंटों को सकुशल सिरोही स्थित पीपुल फॉर एनिमल आश्रय स्थल पहुंचाने के लिए व्यवस्था कराएं. जिस मालवाहक में ऊंट लाद कर ले जाए जा रहे थे, उसे और ऊंटों को रिलीज करने के वाहन मालिक मुश्ताक के अनुरोध को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. अदालत नें गौ-ज्ञान फाउंडेशन का पक्ष अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने रखा है.

इसे भी पढ़े-आगरा में ऊंट तस्करी का मामला, 6 तस्करों के पास से 13 ऊंट बारामद

अधिवक्ता सौरभ तिवारी के अनुसार, ऊंटों को जिस मालवाहक में ठूस कर पश्चिम बंगाल ले जाया था रहा था. उंट के मालिक ने उनकी कस्टडी की मांग की थी. साथ ही उसने वाहन को रिलीज करने का अनुरोध भी किया था. उसका कहना था कि, ऊंट वह खरीद कर ले जा रहा था. अदालत में दलील दी गई कि, मवेशियों से संबंधित कानून के अनुसार केस का निपटारा न होने तक जब्त गाड़ी और ऊंट वाहन मालिक को नहीं दिया जा सकता है. अदालत ने इस आधार पर वाहन मालिक के अनुरोध को खारिज कर दिया था.

अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने बताया कि, बीती 27 जून को रामनगर थाने की पुलिस ने गौ-ज्ञान फाउंडेशन की मदद से तस्करों से 16 ऊंट मुक्त करा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. तबसे ऊंट रामनगर क्षेत्र में ही हैं. सौरभ तिवारी ने बताया कि, ऊंटों के लिए अनुकूल मौसम और वातावरण यहां नहीं है. इस वजह से उनकी तबीयत खराब हो रही है और यही स्थिति रही तो उनकी मौत भी हो सकती है. इसलिए अदालत में याचिका दाखिल कर अनुरोध किया गया था कि, सभी ऊंटों को राजस्थान के सिरोही स्थित पीपुल फॉर एनिमल आश्रय स्थल पहुंचाने का आदेश दिया जाए. वहां ऊंटों की देखरेख उनके अनुकूल मौसम में अच्छे से हो सकेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: रामनगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों तस्करी कर ले जा रहे ऊंटों को बरामद किया गया था. ऊंटों को सही रखरखाव ना मिलने और सही माहौल, मौसम के अनुकूल ना होने की वजह से इनकी तबीयत बिगड़ती जा रही थी. जिसे लेकर इन्हें बरामद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एनजीओ ने न्यायालय से इन्हें राजस्थान भेजने की गुहार लगाई थी. इस पर न्यायालय ने आज आदेश जारी करते हुए पुलिस व जिला प्रशासन को इन सबूतों को राजस्थान सुरक्षित भेजने के आदेश दिए हैं.

पुलिस ने तस्करों से बरामद किए गए 16 ऊंट अब राजस्थान के सिरोही भेजने का आदेश वाराणसी के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कोर्ट नंबर-1 को दिया है. ऊंटों की अंतरिम कस्टडी गौ-ज्ञान फाउंडेशन को सौंपते हुए कोर्ट ने कहा कि, वाराणसी के जिलाधिकारी सभी ऊंटों को सकुशल सिरोही स्थित पीपुल फॉर एनिमल आश्रय स्थल पहुंचाने के लिए व्यवस्था कराएं. जिस मालवाहक में ऊंट लाद कर ले जाए जा रहे थे, उसे और ऊंटों को रिलीज करने के वाहन मालिक मुश्ताक के अनुरोध को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. अदालत नें गौ-ज्ञान फाउंडेशन का पक्ष अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने रखा है.

इसे भी पढ़े-आगरा में ऊंट तस्करी का मामला, 6 तस्करों के पास से 13 ऊंट बारामद

अधिवक्ता सौरभ तिवारी के अनुसार, ऊंटों को जिस मालवाहक में ठूस कर पश्चिम बंगाल ले जाया था रहा था. उंट के मालिक ने उनकी कस्टडी की मांग की थी. साथ ही उसने वाहन को रिलीज करने का अनुरोध भी किया था. उसका कहना था कि, ऊंट वह खरीद कर ले जा रहा था. अदालत में दलील दी गई कि, मवेशियों से संबंधित कानून के अनुसार केस का निपटारा न होने तक जब्त गाड़ी और ऊंट वाहन मालिक को नहीं दिया जा सकता है. अदालत ने इस आधार पर वाहन मालिक के अनुरोध को खारिज कर दिया था.

अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने बताया कि, बीती 27 जून को रामनगर थाने की पुलिस ने गौ-ज्ञान फाउंडेशन की मदद से तस्करों से 16 ऊंट मुक्त करा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. तबसे ऊंट रामनगर क्षेत्र में ही हैं. सौरभ तिवारी ने बताया कि, ऊंटों के लिए अनुकूल मौसम और वातावरण यहां नहीं है. इस वजह से उनकी तबीयत खराब हो रही है और यही स्थिति रही तो उनकी मौत भी हो सकती है. इसलिए अदालत में याचिका दाखिल कर अनुरोध किया गया था कि, सभी ऊंटों को राजस्थान के सिरोही स्थित पीपुल फॉर एनिमल आश्रय स्थल पहुंचाने का आदेश दिया जाए. वहां ऊंटों की देखरेख उनके अनुकूल मौसम में अच्छे से हो सकेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.