ETV Bharat / state

शहीद रमेश यादव स्मृति द्वार का कैबिनेट मंत्री ने किया शिलान्यास - शहीद स्मृति द्वार

वाराणसी जिले के चिरईगांव ब्लॉक स्थित तोफापुर गांव के शहीद रमेश यादव स्मृति द्वार का निर्माण कार्य शुरू हो गया. पुलवामा हमले में शहीद रमेश यादव की शहादत की याद में स्मृति द्वार का निर्माण कराया जा रहा है.

शहीद रमेश यादव का स्मृति द्वार
शहीद रमेश यादव का स्मृति द्वार
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 10:34 PM IST

वाराणसी: चिरईगांव ब्लॉक स्थित तोफापुर गांव के शहीद जवान रमेश यादव की याद में स्मृति द्वार के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को शिवपुर विधायक और कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने किया.


4.04 लाख रुपये से बनेगा स्मृति द्वार

बता दें कि शहीद जवान की शहादत के दो वर्ष बाद स्मृति द्वार के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हई है. वहीं, कैबिनेट मंत्री ने विधायक निधि से 4.04 लाख रुपये आवंटित कर स्मृति द्वार के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया है. पहाड़िया बलुआ मार्ग पर अढ़िया बाजार गौराकला स्थित शहीद रमेश के घर जाने वाले संपर्क मार्ग पर स्मृति द्वार का शिलान्यास किया गया. निर्माण कार्य की जिम्मेदारी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को दी गई है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में पैरोल पर छूटे 5 कैदी लापता, तलाश में जुटी पुलिस


दरअसल, एक सप्ताह पहले ही गौराकलां में शहीद स्मृति द्वार के शिलापट्ट लगा दिए गए थे. लेकिन शिलान्यास का कार्य मंगलवार को संपन्न हुआ. बता दें कि रमेश यादव पुलवामा हमले में शहिद हुए थे. वहीं, अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सुरेंद्र का कहना है कि विभाग को कैबिनेट मंत्री ने धनराशि उपलब्ध करा दी है. शिलान्यास कार्यक्रम में सभाजीत यादव, मोहन राजभर, मुन्नालाल, रविंदर, चमचम, हरिश्चंद्र, दयाराम, आदि लोग उपस्थित रहे.

वाराणसी: चिरईगांव ब्लॉक स्थित तोफापुर गांव के शहीद जवान रमेश यादव की याद में स्मृति द्वार के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को शिवपुर विधायक और कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने किया.


4.04 लाख रुपये से बनेगा स्मृति द्वार

बता दें कि शहीद जवान की शहादत के दो वर्ष बाद स्मृति द्वार के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हई है. वहीं, कैबिनेट मंत्री ने विधायक निधि से 4.04 लाख रुपये आवंटित कर स्मृति द्वार के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया है. पहाड़िया बलुआ मार्ग पर अढ़िया बाजार गौराकला स्थित शहीद रमेश के घर जाने वाले संपर्क मार्ग पर स्मृति द्वार का शिलान्यास किया गया. निर्माण कार्य की जिम्मेदारी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को दी गई है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में पैरोल पर छूटे 5 कैदी लापता, तलाश में जुटी पुलिस


दरअसल, एक सप्ताह पहले ही गौराकलां में शहीद स्मृति द्वार के शिलापट्ट लगा दिए गए थे. लेकिन शिलान्यास का कार्य मंगलवार को संपन्न हुआ. बता दें कि रमेश यादव पुलवामा हमले में शहिद हुए थे. वहीं, अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सुरेंद्र का कहना है कि विभाग को कैबिनेट मंत्री ने धनराशि उपलब्ध करा दी है. शिलान्यास कार्यक्रम में सभाजीत यादव, मोहन राजभर, मुन्नालाल, रविंदर, चमचम, हरिश्चंद्र, दयाराम, आदि लोग उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.