वाराणसी: सूबे में निर्धारित सात चरणों के मतदान में से 6 चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है तो आगामी 7 मार्च को अंतिम चरण के लिए मतदान होगा. इस बीच सातवें चरण के लिए सभी प्रत्याशी पूरी ताकत के साथ अपने क्षेत्र में जनता को अपनी ओर आकर्षित करने को डटे हैं. वहीं, ईटीवी भारत भी लगातार नेता व जनप्रतिनिधियों से बात कर रहा है. वाराणसी में ग्रामीण क्षेत्र के सबसे हॉट सीट के रूप में चिन्हित पिंडरा विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी बाबूलाल पटेल से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
वहीं बातचीत में बसपा प्रत्याशी बाबूलाल पटेल ने कहा कि हमारा मुख्य मुद्दा शिक्षा और बेरोजगारी है. बहुजन समाजवादी पार्टी पिंडरा विधानसभा सीट जीत रही है और बहुत ही अधिक मतों से हम यहां जीत दर्ज करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां की जनता परेशान है. यहां के विधायक ने कोई काम किया और न ही क्षेत्र में आते हैं.
इसे भी पढ़ें - गाजीपुर में बोले सीएम योगी, बुलडोजर के भय से व्हीलचेयर पर चलते हैं माफिया
बाबूलाल ने बताया कि यहां पर किसानों की समस्या सबसे ज्यादा है. छुट्टा पशुओं से लोग परेशान हैं. सड़कों की स्थिति भी खराब है. मैं भी किसान परिवार से आता हूं. लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि अबकी सूबे में बहन मायावती के नेतृत्व में बसपा की सरकार बनने जा रही है और वो भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप