वाराणसी: वाराणसी की तंग गलियों और घाटों पर एक बार फिर लाइट कैमरा एक्शन सुनाई दे रहा है. काशी में एक बार फिर फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग शुरू हो रही है. इसकी शूटिंग बनारस की गलियों से लेकर गंगा घाटों पर हो रही है. तीखी धूप में फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट शूटिंग को पूरा करते हुए नजर आ रहे हैं.
लगभग 6 महीने पहले ब्रह्मास्त्र फिल्म की शूटिंग बनारस में हो रही थी. बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण शूटिंग को रोक दिया गया था. लेकिन अब एक बार फिर बनारस में फिल्म की शूटिंग हो रही है. शायद यही वजह है कि सोशल मीडिया पर बनारस की तंग गलियों और घाट का वीडियो जिसमें आलिया रणबीर के साथ तमाम फिल्म यूनिट के लोग दिख रहे हैं वायरल हो रही हैं. घाट और गंगा के नाम पर जो सीन सूट हो रहा है उसमें अभिनेता और अभिनेत्री के कपड़े भी बदले हुए नजर आ रहे हैं. यह लुक बिल्कुल नेचुरल लग रहा है.
यह भी पढ़ें: योगी का शपथ ग्रहण: पीएम मोदी और एमपी-हरियाणा समेत कई राज्यों के सीएम होंगे शामिल
बॉलीवुड हो या फिर साउथ फिल्म प्रोडक्शन इन सब को काशी बहुत ही भाता है. बंगाली फिल्मों से लेकर भोजपुरी फिल्मों की भी शूटिंग बनारस में लगातार होती रहती हैं. सनी देओल की सुपरहिट फिल्म घातक, बबली बंटी, रांझणा, वेब सीरीज रक्तदान जैसे तमाम फिल्मों की शूटिंग बनारस में हुई है.यहां तमाम भाषाओं के साथ अब तक हजारों फिल्म की शूटिंग बनारस में हो चुकी है. शायद यही वजह रही कि साउथ की फिल्म आर.आर.आर. के प्रमोशन के लिए फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली, अभिनेता जूनियर एंटी रामोराव, अभिनेता रामचरन बनारस पहुंचे थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप