वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के महिला महाविद्यालय के हेरिटेज हॉल में राजकमल प्रकाशन ने चार दिवसीय पुस्तक मेला का आयोजन किया. पुस्तक मेला का उद्घाटन 25 अगस्त को किया गया था. गुरुवार को पुस्तक मेले का समापन होगा. पुस्तक मेले की खास बात यह रही कि सलेबस के साथ ही छात्र-छात्राओं को साहित्य और दर्शन की भी पुस्तकें आसानी से मिल गईं.
बीएचयू में लगे पुस्तक मेले का समापन-
- महिला महाविद्यालय में 25 अगस्त से पुस्तक मेला लगा हुआ था.
- 29 अगस्त को इस पुस्तक मेले का आखिरी दिन है.
- पुस्तक मेले में यूजीसी नेट की तैयारी के लिए हिंदी और अन्य विषयों की पुस्तकें उपलब्ध रहीं.
पढ़ें:- आगरा में जर्मन लेखिका द्वारा लिखी गई पुस्तक का किया गया विमोचन
मेले में गांधी से लेकर नेहरू, लोहिया, शंकराचार्य, विवेकानंद सब की जीवनी पर आधारित पुस्तकें ज्यादा छात्र-छात्राओं को भाईं. छात्रा शिवानी पांडेय ने बताया कि हम लोग हमेशा पुस्तक मेले का इंतजार करते हैं. क्योंकि हमें एक ही जगह सारी पुस्तकें मिल जाती हैं. नेट और जीआरएफ के लिए यहां पर बेस्ट पुस्तकें उपलब्ध हैं.
राजकमल प्रकाशन पिछले चार सालों से महाविद्यालय में पुस्तक मेला लगा रहा है. इस बार हम साहित्य, दर्शन, कविताओं के साथ 100 नई पुस्तकें लाए हैं. छात्र-छात्राओं को उनके पाठ्यक्रम संबंधी पुस्तकें यहां पर मिल रही हैं, जो उन्हें नेट और जीआरएफ तैयारी के लिए काफी सहयोग साबित होंगी.
-अंजनी कुमार मिश्र, मेले का आयोजक