वाराणसी: जिले में बढ़ते वैश्विक महामारी के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा गंगा में नौका संचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी. हालांकि, अब शहर में संक्रमण की दर कम हो गई है. सरकार के आदेश पर लॉकडाउन की समय अवधि बढ़ाकर दुकानें खोली जा रही हैं. 14 जून से गंगा में भी नाव संचालन शुरू हो जाएगा, लेकिन उससे पहले नाविकों को वैक्सीनेशन कराना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: BHU की डॉ. विधि नागर कथक में डी.लिट की उपाधि पाने वाली बनीं देश की पहली महिला
जिला प्रशासन और निषाद समाज के लोगों के साथ हुई बैठक
नौका संचालन पर लगी रोक को हटाने के लिए नाविक समाज का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को एडीएम सिटी से मिला था. इसमें जल्द से जल्द नौका संचालन पर रोक हटाने की मांग हुई थी. इसके बाद गुरुवार को एसीएम सेकंड महेंद्र श्रीवास्तव और एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने जल पुलिस कार्यालय में नाविकों के संग बैठक की. सभी निषाद समाज के लोगों ने अधिकारियों के सामने अपनी बात कही.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान
प्रशासन के साथ मीटिंग में नाव संचालन करने वाले निषाद समाज के लोगों को सर्किल दशाश्वमेध और सर्किल भेलूपुर में आने वाले गंगा घाटों की नाव को इंडिकेशन के लिए अलग-अलग रंग से पेंट करवाकर उस पर नाव का नाम और पता लिखने की बात पर सहमति करवाई गई. इसके साथ ही कहा गया कि नाव में क्षमता से कम लोग बैठेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा. नाव पर सैनिटाइजर और लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य होगा. एसीएम महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि नाविकों से उनकी समस्या जानी गई. आने वाले सोमवार से नौका संचालन को अनुमति दी गई है. उसके पहले सभी नाविकों को वैक्सीनेशन का काम पूरा करना होगा. बिना वैक्सीनेशन के संचालन की अनुमति नहीं मिलेगी. वैक्सीनेशन कैंप शुक्रवार से जल पुलिस के कार्यालय में लगाया जाएगा.