वाराणसी: कोरोना वायरस को लेकर इन दिनों हर तरफ विशेष सतर्कता बरती जा रही है. देश में लॉकडाउन है और लॉकडाउन के पांचवें दिन सबसे ज्यादा शिकायतें राशन और सब्जियों की कालाबाजारी की मिल रही है. दुकानदार इस मुसीबत की घड़ी का फायदा उठाकर महंगे रेट पर चीजें बेच रहे हैं.
इसकी जांच के लिए सोमवार को वाराणसी के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने खुद को ग्राहक बनाकर इसकी पड़ताल की. दोनों अधिकारी बिल्कुल आम व्यक्तियों की तरह सुबह-सुबह ही चेतगंज के उन दुकानों पर पहुंचे. जहां राशन और अन्य खाद्य सामग्री की कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही थी.
ग्राहक बनकर पहुंचे जिलाधिकारी और एसएसपी को मौके पर चौंकाने वाली चीजें मिली, जिसके बाद अब तक कई दुकानदारों के खिलाफ एक्शन लिया है. इस मामले में 9 दुकानदारों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही डीएम ने लॉक डाउन पीरियड में मार्केट में हो रही कालाबाजारी को रोकने के लिए वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की 25 टीमें बनाई है.
इसे भी पढ़ें- झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों पर लॉकडाउन का असर, मुश्किल से कट रही जिंदगी
वहीं अधिकारियों की तरफ से कोई भी काम सही तरीके से नहीं किए जाने का आरोप लोगों ने लगाया है. इसे लेकर जिलाधिकारी ने इनके खिलाफ एक्शन लेने की भी बात 1 दिन पहले कही थी. इन सबके बीच सोमवार को कालाबाजारी रोकने के लिए जिलाधिकारी और एसएसपी खुद मार्केट में उतर गए.