वाराणसी: पश्चिम बंगाल में राजनीतिक भूचाल और सीबीआई विवाद को लेकर वाराणसी में आज बीजेपी के लोगों ने ममता बनर्जी का विरोध किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीबीआई मामले को लेकर ममता बनर्जी का पुतला फूंककर नारेबाजी की.
बंगाल के चिटफंड घोटाले में कमिश्नर से पूछताछ करने गई सीबीआई टीम को बंगाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद देश की राजनीति में हड़कंप मच गया है. सीबीआई के अधिकारी द्वारा बंगाल के कमिश्नर से पूछताछ बिना परमिशन के किए जाने को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी धरने पर बैठ गई हैं. वहीं विपक्ष के सभी राजनैतिक दलों ने ममता बनर्जी का समर्थन भी किया है, जिससे पूरे राजनीतिक गलियारे में भूकंप आ गया है.
वहीं ममता बनर्जी के इस कदम के बाद देशभर में ममता बनर्जी के समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं ममता बनर्जी के खिलाफ अब बीजेपी समर्थकों ने मोर्चा खोल दिया है. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति से ममता बनर्जी को बर्खास्त करने की मांग कर डाली है. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी का पुतला फूंका और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की.