वाराणसी : एक ओर जहां पूरा देश गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक में डूबा है. वहीं जनपद में बीजेपी कार्यकर्ता होली का जश्न मना रहे हैं. इतना ही नहीं बीजेपी कार्यकर्ता इस महौल में भी सियासत करने से बाज नहीं आ रहे हैं. हाथों में रंग गुलाल के साथ एयर स्ट्राइक का कट आउट लेकर सभी विपक्ष पर हमला बोलने में लगे हैं.
बनारस की होली अपने आप में खास होती हैं, लेकिन एक दिन पहले ही हुए मनोहर पर्रिकर के निधन के चलते देशभर में शोक की लहर है. सरकार ने राष्ट्रीय शोक भी घोषित कर रखा है, लेकिन सत्ताधारी पार्टी के लोग अपनी ही पार्टी की फजीहत कराने में लगे हैं.
सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री और लड़ाकू विमानों का फोटो लेकर दशाश्वमेध घाट पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने जमकर होली का जश्न मनाया. बेशर्मी की हद तो तब हो गई जब गीत गाते हुए विपक्ष पर कार्यकर्ता हमला बोलने लगे.
कार्यकर्ताओं ने होली का गीत गाया गया, जिसमें ममता, मायावती, अखिलेश और केजरीवाल की खांसी तक का जिक्र किया गया. बीजेपी कार्यकर्ता अनूप जायसवाल ने बताया होली के गीतों के माध्यम से देश के सैनिकों को याद किया गया है. उन्होंने बताया कि वह गठबंधन पर व्यंग्य के माध्यम से निशाना साध रहे हैं.