ETV Bharat / state

आजाद भारत में राजनीतिक परिवर्तन की उद्गम स्थली है काशी: जेपी नड्डा - प्रबुद्धजनों के साथ संवाद

वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आये बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में प्रबुद्धजनों से मुलाकात की. इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि, काशी धर्म और आध्यत्म की नगरी होने के साथ आजाद भारत में राजनीतिक बदलाव की उद्गम स्थली भी है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने काशी के प्रबुद्धजनों के साथ किया संवाद
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने काशी के प्रबुद्धजनों के साथ किया संवाद
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 1:43 AM IST

वाराणसी: बीजेपी उत्तर प्रदेश में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी जुट गई है. जिसे लेकर रविवार को वाराणसी में पार्टी की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसके साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर भी पार्टी कार्यकर्ताओं को कमर कसने के निर्देश दिए गए. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. इसके साथ ही उन्होंने काशी के प्रबुद्धजनों के साथ भी संवाद किया.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने काशी के प्रबुद्धजनों के साथ किया संवाद
लंका थाना क्षेत्र के नरिया इलाके में स्थित चौधरी लाल में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यहां के प्रबुद्धजनों के साथ संवाद किया. इस कार्यक्रम साधु-संतों और विद्वानों के साथ समाज के हर वर्ग के प्रबुद्धजन शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान काशी वासियों ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत किया. इसके साथ ही कार्यक्रम में जय श्रीराम के नारे भी लगे.
मंच पर बैठे नेता
मंच पर बैठे नेता

काशी ने देश को दी नई दिशा
कार्यक्रम के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि काशी धर्म-आध्यात्म और साधु-संतों की नगरी होने के साथ आजाद भारत में राजनीतिक परिवर्तन की उद्गम स्थली है. काशी ने देश को राजनीति के दृष्टि से जो दिशा और दृष्टि दी है, वह हम सभी के लिए प्रेरणादायक है. राजनीति की नई संस्कृति का उद्गम स्थान काशी है. यहां के प्रतिनिधि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में देश की जो नई पहचान बनाई है, उनका भी उद्गम स्थल काशी है. पिछले 6 सालों में मोदी जी के नेतृत्व में राजनीति की परिभाषा बदल गई है.

etv bharat
कार्यक्रम में उपस्थित काशी के प्रबुद्धजन
मिशन की राजनीति
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जो राजनीति पहले कमीशन की थी, अब वह मिशन की राजनीति हो गई. पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वार्थ की राजनीति को खत्म कर सेवा की राजनीति में बदल दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने विकास की राजनीति की स्थापना की है. 2014 से पहले देश भ्रष्टाचार से डूबा हुआ था, आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया का नेतृत्व कर रहा है.


जम्मू-कश्मीर 125 कानून नहीं लागू होते थे

इसके साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी जी की इच्छाशक्ति और अमित शाह की रणनीति ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को धाराशायी किया. जिससे बहुत सी समस्याओं से निजात मिल गई. जम्मू-कश्मीर की बेटी अगर किसी दूसरे राज्य के लड़के से विवाह करती थी तो उसका प्रॉपर्टी का अधिकार खत्म हो जाता था. भारत के 125 कानून जम्मू-कश्मीर में नहीं लागू होते थे. बच्चों के साथ दुर्व्यवहार हो जाए, कानून नहीं लगता था. करप्शन रोकने का कानून नहीं लगता था. लेकिन, अब धारा 370 हट गई है. कुछ परिवार जो करप्शन में लिप्त थे, अब उन पर कार्रवाई हो रही है. आज वहां पर निकाय चुनाव हो रहे हैं, पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर को मुख्यधारा में ला दिया है.

राम मंदिर निर्माण पर बोले नड्डा

इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भव्य राम मंदिर निर्माण के बारे में मंच से बोलते हुए कहा यह विषय इतने दिनों से क्यों रुका था, क्योंकि पहले की सरकारों की नीति और नीयत ठीक नहीं थी. पीएम मोदी की नीति और नियत दोनों साफ है, इस लिए राम मंदिर मुद्दे का अब निकल गया है.

मुख्यधारा से जुड़े मुस्लिम

इसके अलावा बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा सुप्रीम कोर्ट ने कहा ट्रिपल तलाक समाप्त होना चाहिए. बांग्लादेश में ट्रिपल तलाक नहीं है, पाकिस्तान में ट्रिपल तलाक नहीं है, ये इस्लामिक कंट्री हैं, ईरान, इराक, अफगानिस्तान, यह सब इस्लामिक देश हैं यहां पर ट्रिपल तलाक नहीं है. जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री ने कहा अब मुस्लिम बहनों के साथ अत्यचार नहीं होगा, उनको मुख्यधारा में लाएंगे.

इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधामोहन सिंह, यूपी के पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, बीजेपी के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव, बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव और बीजेपी प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ के सुनील मिश्रा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

वाराणसी: बीजेपी उत्तर प्रदेश में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी जुट गई है. जिसे लेकर रविवार को वाराणसी में पार्टी की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसके साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर भी पार्टी कार्यकर्ताओं को कमर कसने के निर्देश दिए गए. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. इसके साथ ही उन्होंने काशी के प्रबुद्धजनों के साथ भी संवाद किया.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने काशी के प्रबुद्धजनों के साथ किया संवाद
लंका थाना क्षेत्र के नरिया इलाके में स्थित चौधरी लाल में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यहां के प्रबुद्धजनों के साथ संवाद किया. इस कार्यक्रम साधु-संतों और विद्वानों के साथ समाज के हर वर्ग के प्रबुद्धजन शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान काशी वासियों ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत किया. इसके साथ ही कार्यक्रम में जय श्रीराम के नारे भी लगे.
मंच पर बैठे नेता
मंच पर बैठे नेता

काशी ने देश को दी नई दिशा
कार्यक्रम के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि काशी धर्म-आध्यात्म और साधु-संतों की नगरी होने के साथ आजाद भारत में राजनीतिक परिवर्तन की उद्गम स्थली है. काशी ने देश को राजनीति के दृष्टि से जो दिशा और दृष्टि दी है, वह हम सभी के लिए प्रेरणादायक है. राजनीति की नई संस्कृति का उद्गम स्थान काशी है. यहां के प्रतिनिधि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में देश की जो नई पहचान बनाई है, उनका भी उद्गम स्थल काशी है. पिछले 6 सालों में मोदी जी के नेतृत्व में राजनीति की परिभाषा बदल गई है.

etv bharat
कार्यक्रम में उपस्थित काशी के प्रबुद्धजन
मिशन की राजनीति
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जो राजनीति पहले कमीशन की थी, अब वह मिशन की राजनीति हो गई. पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वार्थ की राजनीति को खत्म कर सेवा की राजनीति में बदल दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने विकास की राजनीति की स्थापना की है. 2014 से पहले देश भ्रष्टाचार से डूबा हुआ था, आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया का नेतृत्व कर रहा है.


जम्मू-कश्मीर 125 कानून नहीं लागू होते थे

इसके साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी जी की इच्छाशक्ति और अमित शाह की रणनीति ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को धाराशायी किया. जिससे बहुत सी समस्याओं से निजात मिल गई. जम्मू-कश्मीर की बेटी अगर किसी दूसरे राज्य के लड़के से विवाह करती थी तो उसका प्रॉपर्टी का अधिकार खत्म हो जाता था. भारत के 125 कानून जम्मू-कश्मीर में नहीं लागू होते थे. बच्चों के साथ दुर्व्यवहार हो जाए, कानून नहीं लगता था. करप्शन रोकने का कानून नहीं लगता था. लेकिन, अब धारा 370 हट गई है. कुछ परिवार जो करप्शन में लिप्त थे, अब उन पर कार्रवाई हो रही है. आज वहां पर निकाय चुनाव हो रहे हैं, पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर को मुख्यधारा में ला दिया है.

राम मंदिर निर्माण पर बोले नड्डा

इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भव्य राम मंदिर निर्माण के बारे में मंच से बोलते हुए कहा यह विषय इतने दिनों से क्यों रुका था, क्योंकि पहले की सरकारों की नीति और नीयत ठीक नहीं थी. पीएम मोदी की नीति और नियत दोनों साफ है, इस लिए राम मंदिर मुद्दे का अब निकल गया है.

मुख्यधारा से जुड़े मुस्लिम

इसके अलावा बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा सुप्रीम कोर्ट ने कहा ट्रिपल तलाक समाप्त होना चाहिए. बांग्लादेश में ट्रिपल तलाक नहीं है, पाकिस्तान में ट्रिपल तलाक नहीं है, ये इस्लामिक कंट्री हैं, ईरान, इराक, अफगानिस्तान, यह सब इस्लामिक देश हैं यहां पर ट्रिपल तलाक नहीं है. जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री ने कहा अब मुस्लिम बहनों के साथ अत्यचार नहीं होगा, उनको मुख्यधारा में लाएंगे.

इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधामोहन सिंह, यूपी के पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, बीजेपी के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव, बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव और बीजेपी प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ के सुनील मिश्रा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.