वाराणसी: पीएम मोदी के नामांकन दाखिल करने से पहले मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह वाराणसी पहुंचे. यहां अमित शाह ने गोरक्ष और काशी क्षेत्र के मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया. साथ ही साथ शहर के पॉश इलाके में बनाए गए चुनाव कार्यालय का भी उद्घाटन किया. इस दौरान अमित शाह ने पीएम मोदी के वाराणसी कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी.
जानें पीएम मोदी का वाराणसी कार्यक्रम...
- पीएम मोदी को 26 अप्रैल को वाराणसी में अपना नामांकन दाखिल करना है.
- उससे पहले 25 अप्रैल को पीएम मोदी का वाराणसी में रोड शो है.
- पीएम मोदी 25 अप्रैल को दोपहर लगभग 3:00 बजे काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से अपना रोड शो शुरू करेंगे.
- रोड शो शहर के अलग-अलग इलाकों से होते हुए दशाश्वमेध घाट पर लगभग 7:00 बजे खत्म होगा.
- रोड शो के खत्म होने के बाद पीएम मोदी गंगा आरती में शामिल होंगे.
- मां गंगा की पूजा और गंगा आरती संपन्न कर पीएम मोदी कैंटोनमेंट स्थित होटल दीप पैलेस पहुंचेंगे.
- होटल में पीएम मोदी काशी के चुने गए कुछ प्रबुद्धजनों के साथ मुलाकात कर डिनर भी करेंगे.
- इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी डीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में विश्राम करेंगे.
- दूसरे दिन सुबह 9:30 बजे होटल दीप पैलेस में ही काशी और गोरक्ष प्रांत के बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
- पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे.
- इसके बाद पीएम मोदी लगभग 11:30 बजे काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर पहुंचेंगे.
- यहां दर्शन-पूजन करने के बाद वह अपना नामांकन दाखिल करने के लिए रवाना होंगे.
- अमित शाह का कहना है कि इस बार का नामांकन जुलुस बीते 2014 से भी भव्य तरीके से देखने को मिलेगा.
- जुलूस में बीजेपी के सारे वरिष्ठ नेताओं के अलावा एनडीए के सहयोगी दलों के बड़े नेताओं की मौजूदगी भी रहेगी.
- जुलूस में मुख्य रूप से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, रामविलास पासवान मौजूद रहेंगे.
- उत्तराखंड के सीएम समेत अन्य कई राज्यों के बीजेपी और सहयोगी दलों के मुख्यमंत्रियों और बड़े नेताओं की मौजूदगी भी पीएम के नामांकन के दौरान काशी में रहेगी.
मीडिया से क्या बोले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
इस बार भारतीय जनता पार्टी 2014 से भी बड़ी जीत हासिल करने जा रही है. बीते दो चरण के मतदान और आज हुए तीसरे चरण के मतदान के प्रारंभिक रुझानों के बाद यह स्पष्ट है कि बीजेपी को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. जनता की तरफ से इस तरह का समर्थन के मिलने के बाद और इस बार 2019 लोकसभा चुनाव के पूरे होने के बाद बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से पीएम बनने जा रहे हैं. 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से नामांकन किया था तो जबरदस्त लहर देखने को मिली थी और इस बार प्रधानमंत्री मोदी के काशी में नामांकन होने के बाद यह लहर सुनामी में तब्दील हो जाएगी.
-अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष