वाराणसीः जिले के रोहनिया पार्टी कार्यालय पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे. जहां इन्होंने पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रयागराज इलाके का भी उद्घाटन किया. काशी क्षेत्र में बीजेपी का पार्टी कार्यालय काफी अत्याधुनिक बनाया गया है. जिसमें ई-लाइब्रेरी, कम्यूटर रूम और जिले के पदाधिकारियों का कार्यालय भी रहेगा.
बीजेपी के पार्टी कार्यालय का उद्घाटन
वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उद्घाटन किया. ये कार्यालय संगठन की दृष्टि से 16 जिलों का मुख्य कार्यालय होगा. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि काशी क्षेत्र कार्यालय का उद्घाटन करने का उन्हें सौभाग्य मिला है, जो पार्टी कार्यकर्ताओं के काम आयेगा.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 2014 में चुनाव जीतने के बाद जब काशी के सांसद बनें, तो उन्होंने हम लोगो के सामने एक इच्छा जाहिर की थी. एक लक्ष्य दिया था. पीएम ने कहा की संगठन का आदमी हूं, पीएम बन गया हूं. पार्टी आपको बढ़ाना है. पीएम ने बताया की एक समय मैं लंबे समय तक पार्टी में संगठन मंत्री के रूप में कार्यरत था.
जेपी नड्डा ने बताया कि पार्टी का संगठन पहले दो कमरों से संचालित हुआ करता था. आज पार्टी का विस्तार हुआ है. बीजेपी ने अपनी ताकत से देश में सरकार बनाई है. पार्टी को आगे बढ़ाना है. जिससे सभी जिलों में हमारा भव्य कार्यालय होना चाहिए. कार्यकर्ता को काम करने की जरूरत की चीजें होनी चाहिए. प्रधानमंत्री ने जब सपना और लक्ष्य रखा, तो तत्कालीन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस काम को आगे बढ़ाया.
देश भर में बनेंगे 700 कार्यालय
प्रधानमंत्री के सोच के बाद हम लोगों ने लक्ष्य रखा की 700 से अधिक कार्यालय बनेंगे. आज बताते हुए खुशी हो रही है कि देश में 400 से अधिक कार्यालय बन गए हैं, केंद्रीय कार्यालय भी बन कर हम लोगों के लिए समर्पित हुआ है. उत्तर प्रदेश में 80 कार्यालय बनने हैं 51 बन चुके हैं, आज काशी और प्रयागराज में मिलाकर 53 कार्यालय बन गये हैं. अक्टूबर महीने तक 80 के 80 कार्यालय पूरे कर लिए जाएंगे.
आधुनिकता से लैस कमरा
कार्यालय के बारे में बताते हुए जेपी नड्डा ने बताया कि कार्यालय में कॉन्फ्रेंस हॉल, कंप्यूटराइज व्यवस्था, ई-लाइब्रेरी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग फैसिलिटी और वो सभी जो डिजिटल दुनिया की आवश्यकताएं हैं. इस कार्यालय में सुसज्जित हैं. इसके लिए आयोजकों को बहुत-बहुत बधाई.
जेपी नड्डा ने संगठन चलाने के लिए बताया कि कार्यकर्ता कोर्स कार्यकारिणी कार्यक्रम एवं कार्यालय चाहता है. ये कार्यालय आगे चलकर व्यवस्थित रूप से कार्यकर्ताओं के निर्माण में संस्कार में योगदान करेगा.
परिवारवाद पर साधा निशाना
जेपी नड्डा ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत में सभी राष्ट्रीय पार्टियां रीजनल पार्टियां बन गई हैं. भारत में इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी को मिलाकर सारी पार्टियां परिवार की पार्टियां बन गईं.