ETV Bharat / state

वाराणसी पहुंचे गाजियाबाद विधायक श्रीकांत त्यागी, गठबंधन पर जमकर बोला हमला - सपा-बसपा गठबंधन

गाजियाबाद से भाजपा विधायक श्रीकांत त्यागी हाल ही में तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने गठबंधन को ठगबंधन बताया.

वाराणसी पहुंचे गाजियाबाद विधायक श्रीकांत त्यागी
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 11:44 PM IST

वाराणसी : भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति में शामिल होने वाराणसी आए गाजियाबाद से भाजपा विधायक श्रीकांत त्यागी ने सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव के लिए खुद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती के आगे गिड़गिड़ाकर गठबंधन को अंजाम दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह पहले सपा और बसपा पर अलग-अलग भ्रष्टाचार के आरोप लगते थे, अब गठबंधन पर भी उसी तरह के आरोप लग रहे हैं. यह बात साफ हो चुकी है कि जनता को ठगने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.

वाराणसी पहुंचे गाजियाबाद विधायक श्रीकांत त्यागी

त्यागी ने आगे कहा कि मायावती जी के साथ आने के लिए खुद अखिलेश यादव ने मन मारकर इस घटना को अंजाम दिया है. दोनों ही पार्टियों में से कोई भी एक-दूसरे को दिल से स्वीकार नहीं करना रहा है. वहीं भाजपा की तारीफ करते हुए त्यागी ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियां लोगों की जरूरतों और आवाज को उठाने का कार्य कर रही थीं. इस वजह से वह भाजपा के साथ आईं क्योंकि उन्हें लगता था कि भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर काम कर सकती है.

उन्होंने कहा कि हम उन सभी पार्टियों की नीतियों का सम्मान करते हैं और उनके साथ देश को एक बेहतर भविष्य की ओर ले जा रहे हैं. मगर 2019 के चुनाव के लिए विपक्षी पार्टियों ने जो गठबंधन किया है वह सिर्फ जनता को ठगने के लिए किया गया है. यह वही पार्टी है जो कभी जनता को दबा कुचला और बेचारा कहती थी. अब उसी आम जनता को इज्जत की जिंदगी भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मिली है. यह बात काशीवासी बेहतर तरीके से जानते हैं. इसलिए उन्हें गठबंधन ठगबंधन के बीच का फर्क पता चल चुका है.

गौरतलब है कि श्रीकांत त्यागी वाराणसी में तीन दिवसीय दौरे पर थे. जिसमें वह न सिर्फ बूथ कार्यकर्ताओं से मिले बल्कि आम लोगों के बीच भी गए और उनसे बातचीत भी की. साथ ही बाबा विश्वनाथ के आगे माथा टेककर श्रीकांत ने पीएम मोदी की जीत के लिए प्रार्थना की. बता दें कि वाराणसी पर भाजपा खास ध्यान दे रही है. यही वजह है कि यहां पार्टी के बड़े चेहरों के अलावा ऐसे चेहरे भी नजर आ रहे हैं, जो पार्टी के किसी बड़े पद पर नहीं हैं.

वाराणसी : भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति में शामिल होने वाराणसी आए गाजियाबाद से भाजपा विधायक श्रीकांत त्यागी ने सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव के लिए खुद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती के आगे गिड़गिड़ाकर गठबंधन को अंजाम दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह पहले सपा और बसपा पर अलग-अलग भ्रष्टाचार के आरोप लगते थे, अब गठबंधन पर भी उसी तरह के आरोप लग रहे हैं. यह बात साफ हो चुकी है कि जनता को ठगने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.

वाराणसी पहुंचे गाजियाबाद विधायक श्रीकांत त्यागी

त्यागी ने आगे कहा कि मायावती जी के साथ आने के लिए खुद अखिलेश यादव ने मन मारकर इस घटना को अंजाम दिया है. दोनों ही पार्टियों में से कोई भी एक-दूसरे को दिल से स्वीकार नहीं करना रहा है. वहीं भाजपा की तारीफ करते हुए त्यागी ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियां लोगों की जरूरतों और आवाज को उठाने का कार्य कर रही थीं. इस वजह से वह भाजपा के साथ आईं क्योंकि उन्हें लगता था कि भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर काम कर सकती है.

उन्होंने कहा कि हम उन सभी पार्टियों की नीतियों का सम्मान करते हैं और उनके साथ देश को एक बेहतर भविष्य की ओर ले जा रहे हैं. मगर 2019 के चुनाव के लिए विपक्षी पार्टियों ने जो गठबंधन किया है वह सिर्फ जनता को ठगने के लिए किया गया है. यह वही पार्टी है जो कभी जनता को दबा कुचला और बेचारा कहती थी. अब उसी आम जनता को इज्जत की जिंदगी भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मिली है. यह बात काशीवासी बेहतर तरीके से जानते हैं. इसलिए उन्हें गठबंधन ठगबंधन के बीच का फर्क पता चल चुका है.

गौरतलब है कि श्रीकांत त्यागी वाराणसी में तीन दिवसीय दौरे पर थे. जिसमें वह न सिर्फ बूथ कार्यकर्ताओं से मिले बल्कि आम लोगों के बीच भी गए और उनसे बातचीत भी की. साथ ही बाबा विश्वनाथ के आगे माथा टेककर श्रीकांत ने पीएम मोदी की जीत के लिए प्रार्थना की. बता दें कि वाराणसी पर भाजपा खास ध्यान दे रही है. यही वजह है कि यहां पार्टी के बड़े चेहरों के अलावा ऐसे चेहरे भी नजर आ रहे हैं, जो पार्टी के किसी बड़े पद पर नहीं हैं.

Intro:वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से वाराणसी में 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों में रमती नजर आ रही है। जहां एक तरफ खुद पार्टी के बड़े चेहरे बनारस आकर अपनी पकड़ शहर में मजबूत करने में लगे हुए हैं तो वही पार्टी के कुछ ऐसे चेहरे भी हैं इतना बड़ा नाम राष्ट्रीय स्तर पर ना हो पर भारतीय जनता पार्टी के लिए लगातार वाराणसी आकर यहां के कार्यक्षेत्र को समझने और चुनावों में एक बेहतर प्रदर्शन सामने रखने का काम कर रहे हैं। एक ऐसा ही चेहरा है श्रीकांत त्यागी जो भाजपा से गाजियाबाद के विधायक है और भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति में भी एक महत्वपूर्ण है 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाराणसी में तीन दिवसीय दौरे पर थे जिसमें उन्होंने बाबा विश्वनाथ से जाकर भाजपा के लिए प्रार्थना किया और वही पार्टी वर्कर से चर्चा करके इस बात पर गौर दिया है कि भारतीय जनता पार्टी की पकड़ बनारस में जिस तरह मजबूत की जा सकती है। हालांकि, मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता गठबंधन और प्रबंधन के बीच का फर्क बखूबी करना सिखाइए और यह फल सिखाने वाली भी विपक्षी पार्टियां ही हैं।


Body:VO1: वाराणसी में श्रीकांत त्यागी ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव के लिए खुद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मायावती के आगे गिड़गिड़ा कर गठबंधन को अंजाम दिया है। गाजियाबाद विधायक का कहना है कि जिस तरह पहले समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर अलग-अलग भ्रष्टाचार के आरोप लगते थे अब इन दोनों पार्टियों के गठबंधन पर उसी तरह के आरोप लग रहे हैं और यह बात साफ हो चुकी है कि जनता को ठगने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। मायावती के साथ आने के लिए खुद अखिलेश यादव ने मन मारकर इस घटना को अंजाम दिया है और दोनों ही पार्टियों में से कोई भी दिल से स्वीकार नहीं करना चाहता। विपक्षी पार्टी का गठबंधन के नाम पर सिर्फ नरेंद्र मोदी के सपने देख रही है पूरे नहीं होंगे श्रीकांत त्यागी का कहना है भारतीय जनता पार्टी ने भी किया था। क्षेत्रीय पार्टियां लोगों की जरूरतों और आवाज को उठाने का कार्य कर रही थी वह भाजपा के साथ आई क्योंकि उन्हें लगता था कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर काम कर सकती है हम उन सभी पार्टियों की नीतियों का सम्मान करते हैं और उनके साथ देश को एक बेहतर भविष्य की ओर ले जा रहे हैं। लेकिन 2019 के चुनाव के लिए विपक्षी पार्टियों ने जो गठबंधन किया है वह सिर्फ जनता को ठगने के लिए किया गया है। यह वही पार्टी है जो कभी जनता को दबा कुचला और बेचारा कहती थी और उसी आम जनता को इज्जत की जिंदगी भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मिली है। यह बात काशीवासी बेहतर तरीके से जानते हैं इसलिए उन्हें गठबंधन ठगबंधन के बीच का फर्क पता चल चुका है।

बाइट: श्रीकांत त्यागी, भाजपा


Conclusion:VO2: गौरतलब है कि श्रीकांत त्यागी वाराणसी में तीन दिवसीय दौरे पर थे। जिसमें वह ना सिर्फ बूथ कार्यकर्ताओं से मिले हैं बल्कि आम लोगों के बीच भी गए हैं और उनसे भी बातचीत की है साथ ही बाबा विश्वनाथ के आगे माथा टेककर श्रीकांत ने नरेंद्र मोदी की जीत के लिए प्रार्थना की है और देश को एक बार फिर मोदी नेता के रूप में मिले यह मांगते हुए बाबा के आगे माता भी टेका है।

Regards
Arnima Dwivedi
Varanasi
7523863236
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.