ETV Bharat / state

अलका राय का प्रियंका गांधी पर निशाना, कहा- मुख्तार को बचा रही कांग्रेस - Mukhtar ansari

वाराणसी में बीजेपी के पूर्व विधायक स्व. कृष्णानंद राय की पत्नी और भारतीय जनता पार्टी से वर्तमान विधायक अलका राय ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने गंभीर आरोप लगाए हैं. देखें रिपोर्ट-

अलका राय ने प्रियंका गांधी पर लगाए आरोप
अलका राय ने प्रियंका गांधी पर लगाए आरोप
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 7:10 PM IST

वाराणसी : इन दिनों मौसम भले ही ठंड हो लेकिन राजनीतिक सरगर्मी अचानक से बढ़ने लगी है. इसकी बड़ी वजह यह है कि बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक स्व. कृष्णानंद राय की पत्नी और बीजेपी विधायक अलका राय ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस आलाकमान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश में राजनीतिक हड़कंप मचा हुआ है.

अलका राय ने प्रियंका गांधी पर लगाए आरोप

अलका राय ने प्रियंका गांधी को लिखे पत्र में सीधे तौर पर मुख्तार अंसारी और उसके बेटे अब्बास अंसारी को संरक्षण देने और बचाने का आरोप लगाया है, उन्होंने यह आरोप कांग्रेस की पंजाब और राजस्थान सरकार के साथ-साथ प्रियंका गांधी पर भी लगाया है. अलका राय ने पत्र लिखकर प्रियंका गांधी से जवाब मांगा है कि महिला होने के नाते वह एक विधवा महिला की मदद क्यों नहीं कर रही हैं.

अलका राय का पत्र.
अलका राय का पत्र.
प्रियंका-कांग्रेस पर लगाया मुख्तार अंसारी को संरक्षण देने का आरोप

बीजेपी विधायक अलका राय ने ETV भारत से खास बातचीत में प्रियंका गांधी और कांग्रेस आलाकमान पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सीधे प्रियंका गांधी से सवाल पूछा कि आखिर महिलाओं के मुद्दे पर हमेशा मुखर रहने वाली प्रियंका एक विधवा महिला की बात को क्यों नजरअंदाज कर रही हैं. उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा कि प्रियंका गांधी उनके लिखे गए खत का जवाब क्यों नहीं दे रहीं.

2020 में भी लिखा था पत्र

अलका राय ने बताया कि इसके पहले उन्होंने 2020 में भी प्रियंका गांधी को एक पत्र लिखकर मुख्तार अंसारी की मदद न करने की अपील की थी. उस पत्र का भी प्रियंका गांधी ने जवाब नहीं दिया था. अलका राय ने कहा कि मुख्तार अंसारी का बेटा और 25 हजार का इनामी अब्बास अंसारी राजस्थान में गया था और वहां धूमधाम से उसकी शादी हुई है. इससे साबित हो गया कि वहां की सरकार ने मुख्तार और उसके बेटे को राज्य आतिथ्य का दर्जा दे रखा है. इनामी बदमाश होने के बाद भी वहां की सरकार ने उसे गिरफ्तार नहीं कर यह संदेश दिया कि गुंडे, बदमाशों के साथ कांग्रेस और उनके मुख्यमंत्री खड़े हैं. इस बात से वह बहुत आहत हैं.


ये लिखा है खत में

अलका राय के खत में उन्होंने कहा है, 'आपसे मुझे शोक के साथ कहना पड़ रहा है कि आप के नेतृत्व में पंजाब और राजस्थान की सरकार ने मेरे पति के हत्यारे कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी और उसके इनामिया बेटे अब्बास अंसारी को राज्य अतिथि का दर्जा दे रखा है. इसका प्रमाण है अखबार में छपीं वह तस्वीरें, जिससे स्पष्ट है कि सरकारी संरक्षण में राजस्थान सरकार ने मुख्तार के इनामिया बेटे अब्बास की धूमधाम से शादी कराई. प्रियंका जी यह तस्वीरें देखकर मुझे और मेरे परिवार को बहुत कष्ट हुआ है. इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की अदालतों में वांछित अपराधी मुख्तार अंसारी को लाने के लिए 32 बार अपने वाहन भेजं हैं, लेकिन आप और आपकी पंजाब सरकार मुख्तार को बचाने में लगी है'.

अलका राय ने पत्र में आगे कहा, 'एक महिला होने के नाते मुझे एक उम्मीद थी कि आप मेरे दर्द को समझेंगी. आप आए दिन अपराध और अपराधियों के खिलाफ दावे करती हैं. परंतु इंसाफ मांग रही मुझ जैसी अनेकों पीड़ितों के एक भी पत्र का न तो आपने जवाब देना उचित समझा और ना ही हमें इंसाफ दिलाने की कोशिश की. उल्टे यह बात स्पष्ट है कि आप और आपकी सरकार पूरी तरह से मुख्तार और उसके अपराध के पीछे खड़ी है'.

वाराणसी : इन दिनों मौसम भले ही ठंड हो लेकिन राजनीतिक सरगर्मी अचानक से बढ़ने लगी है. इसकी बड़ी वजह यह है कि बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक स्व. कृष्णानंद राय की पत्नी और बीजेपी विधायक अलका राय ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस आलाकमान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश में राजनीतिक हड़कंप मचा हुआ है.

अलका राय ने प्रियंका गांधी पर लगाए आरोप

अलका राय ने प्रियंका गांधी को लिखे पत्र में सीधे तौर पर मुख्तार अंसारी और उसके बेटे अब्बास अंसारी को संरक्षण देने और बचाने का आरोप लगाया है, उन्होंने यह आरोप कांग्रेस की पंजाब और राजस्थान सरकार के साथ-साथ प्रियंका गांधी पर भी लगाया है. अलका राय ने पत्र लिखकर प्रियंका गांधी से जवाब मांगा है कि महिला होने के नाते वह एक विधवा महिला की मदद क्यों नहीं कर रही हैं.

अलका राय का पत्र.
अलका राय का पत्र.
प्रियंका-कांग्रेस पर लगाया मुख्तार अंसारी को संरक्षण देने का आरोप

बीजेपी विधायक अलका राय ने ETV भारत से खास बातचीत में प्रियंका गांधी और कांग्रेस आलाकमान पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सीधे प्रियंका गांधी से सवाल पूछा कि आखिर महिलाओं के मुद्दे पर हमेशा मुखर रहने वाली प्रियंका एक विधवा महिला की बात को क्यों नजरअंदाज कर रही हैं. उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा कि प्रियंका गांधी उनके लिखे गए खत का जवाब क्यों नहीं दे रहीं.

2020 में भी लिखा था पत्र

अलका राय ने बताया कि इसके पहले उन्होंने 2020 में भी प्रियंका गांधी को एक पत्र लिखकर मुख्तार अंसारी की मदद न करने की अपील की थी. उस पत्र का भी प्रियंका गांधी ने जवाब नहीं दिया था. अलका राय ने कहा कि मुख्तार अंसारी का बेटा और 25 हजार का इनामी अब्बास अंसारी राजस्थान में गया था और वहां धूमधाम से उसकी शादी हुई है. इससे साबित हो गया कि वहां की सरकार ने मुख्तार और उसके बेटे को राज्य आतिथ्य का दर्जा दे रखा है. इनामी बदमाश होने के बाद भी वहां की सरकार ने उसे गिरफ्तार नहीं कर यह संदेश दिया कि गुंडे, बदमाशों के साथ कांग्रेस और उनके मुख्यमंत्री खड़े हैं. इस बात से वह बहुत आहत हैं.


ये लिखा है खत में

अलका राय के खत में उन्होंने कहा है, 'आपसे मुझे शोक के साथ कहना पड़ रहा है कि आप के नेतृत्व में पंजाब और राजस्थान की सरकार ने मेरे पति के हत्यारे कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी और उसके इनामिया बेटे अब्बास अंसारी को राज्य अतिथि का दर्जा दे रखा है. इसका प्रमाण है अखबार में छपीं वह तस्वीरें, जिससे स्पष्ट है कि सरकारी संरक्षण में राजस्थान सरकार ने मुख्तार के इनामिया बेटे अब्बास की धूमधाम से शादी कराई. प्रियंका जी यह तस्वीरें देखकर मुझे और मेरे परिवार को बहुत कष्ट हुआ है. इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की अदालतों में वांछित अपराधी मुख्तार अंसारी को लाने के लिए 32 बार अपने वाहन भेजं हैं, लेकिन आप और आपकी पंजाब सरकार मुख्तार को बचाने में लगी है'.

अलका राय ने पत्र में आगे कहा, 'एक महिला होने के नाते मुझे एक उम्मीद थी कि आप मेरे दर्द को समझेंगी. आप आए दिन अपराध और अपराधियों के खिलाफ दावे करती हैं. परंतु इंसाफ मांग रही मुझ जैसी अनेकों पीड़ितों के एक भी पत्र का न तो आपने जवाब देना उचित समझा और ना ही हमें इंसाफ दिलाने की कोशिश की. उल्टे यह बात स्पष्ट है कि आप और आपकी सरकार पूरी तरह से मुख्तार और उसके अपराध के पीछे खड़ी है'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.