ETV Bharat / state

वाराणसी में बीजेपी नेता पंकज सिंह ने पाकिस्तान पर बोला हमला, राहुल गांधी को दिया ये सुझाव - विधायक पंकज सिंह

वाराणसी में विधायक पंकज सिंह ने पाकिस्तान और राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला भारत है. अब इस देश को कोई आंख नहीं दिखा सकता है. कोई दुश्मन अगर भारत देश की तरफ आंख उठाएगा तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

Etv Bharat
बीजेपी नेता पंकज सिंह
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 10:58 PM IST

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक पंकज सिंह शनिवार को काशी पहुंचे. विधायक ने चीन और भारत के संबंधों को लेकर राहुल गांधी की तरफ से भारतीय सेना को लेकर दिए गए बयान को शर्मनाक बताया. वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्री की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर पाकिस्तान को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपनी अर्थव्यवस्था को संभालते हुए अपने आर्थिक और मानसिक दिवालियापन पर ध्यान देना चाहिए.

पंकज सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी 1961-62 में अपने परिवार द्वारा चलाई जा रही देश के नेतृत्व वाली सरकार को ही मान रहे हैं और उसी दौर में जी रहे हैं. वह उसी सपने में हैं. उनको नींद से जागना चाहिए और समझना चाहिए,अब यह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला भारत है. अब इस देश को कोई आंख नहीं दिखा सकता है. कोई दुश्मन अगर भारत देश की तरफ आंख उठाएगा तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. यहां का नेतृत्व और यहां की सेना पूरी तरह से तैयार है और कई मौकों पर यह करके दिखाया गया है.

विधायक ने आगे कहा कि राहुल गांधी के ऐसे बयान बिल्कुल ठीक नहीं है. उन्हें सोच-समझ कर बयान देना चाहिए. हमारे देश का नौजवान भी इस तरीके की भाषा को अब स्वीकार नहीं कर रहा है. यहां सेना दुश्मन देशों को जवाब देने के लिए तैयार है. वहीं, ऐसी मानसिकता और ऐसे बयान देने वाले विपक्ष के नेताओं को जवाब देने के लिए भी युवा तैयार हैं.

वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्री की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी को लेकर दिए गए बयान पर पंकज सिंह ने बिलावल भुट्टो पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान की यही संस्कृति है. उनसे हम कोई मर्यादित आचरण या भाषा की उम्मीद नहीं कर सकते हैं. उनके संस्कारों में भी यही है. भुट्टों ने ये बयान देकर पूरे पाकिस्तान और पाकिस्तानियों की नफरत संग आतंकी घटिया सोच को उजागर करने का काम किया है. ऐसा देश और ऐसे देश के नेतृत्व करने वाले जो लोग हैं विदेश मंत्री या प्रधानमंत्री उनके बयान इस तरह के आते रहते हैं. उन्हें अपने देश की स्थिति के बारे में सोचना चाहिए. वह आर्थिक रूप से भी दिवालिया हो चुके हैं और मानसिक रूप से भी दिवालिया हो चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः शामली में सपा विधायक नाहिद हसन कोर्ट में हुए पेश, हमले के मामले में एसडीओ का बयान भी दर्ज

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक पंकज सिंह शनिवार को काशी पहुंचे. विधायक ने चीन और भारत के संबंधों को लेकर राहुल गांधी की तरफ से भारतीय सेना को लेकर दिए गए बयान को शर्मनाक बताया. वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्री की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर पाकिस्तान को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपनी अर्थव्यवस्था को संभालते हुए अपने आर्थिक और मानसिक दिवालियापन पर ध्यान देना चाहिए.

पंकज सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी 1961-62 में अपने परिवार द्वारा चलाई जा रही देश के नेतृत्व वाली सरकार को ही मान रहे हैं और उसी दौर में जी रहे हैं. वह उसी सपने में हैं. उनको नींद से जागना चाहिए और समझना चाहिए,अब यह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला भारत है. अब इस देश को कोई आंख नहीं दिखा सकता है. कोई दुश्मन अगर भारत देश की तरफ आंख उठाएगा तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. यहां का नेतृत्व और यहां की सेना पूरी तरह से तैयार है और कई मौकों पर यह करके दिखाया गया है.

विधायक ने आगे कहा कि राहुल गांधी के ऐसे बयान बिल्कुल ठीक नहीं है. उन्हें सोच-समझ कर बयान देना चाहिए. हमारे देश का नौजवान भी इस तरीके की भाषा को अब स्वीकार नहीं कर रहा है. यहां सेना दुश्मन देशों को जवाब देने के लिए तैयार है. वहीं, ऐसी मानसिकता और ऐसे बयान देने वाले विपक्ष के नेताओं को जवाब देने के लिए भी युवा तैयार हैं.

वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्री की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी को लेकर दिए गए बयान पर पंकज सिंह ने बिलावल भुट्टो पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान की यही संस्कृति है. उनसे हम कोई मर्यादित आचरण या भाषा की उम्मीद नहीं कर सकते हैं. उनके संस्कारों में भी यही है. भुट्टों ने ये बयान देकर पूरे पाकिस्तान और पाकिस्तानियों की नफरत संग आतंकी घटिया सोच को उजागर करने का काम किया है. ऐसा देश और ऐसे देश के नेतृत्व करने वाले जो लोग हैं विदेश मंत्री या प्रधानमंत्री उनके बयान इस तरह के आते रहते हैं. उन्हें अपने देश की स्थिति के बारे में सोचना चाहिए. वह आर्थिक रूप से भी दिवालिया हो चुके हैं और मानसिक रूप से भी दिवालिया हो चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः शामली में सपा विधायक नाहिद हसन कोर्ट में हुए पेश, हमले के मामले में एसडीओ का बयान भी दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.