वाराणसी: जिले में काशी हिंदू विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पूरा छात्र समागम का शनिवार को समापन हुआ. समापन में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय रहे. देश के कोने-कोने से आए मानस पुत्रों ने कार्यक्रम में शिरकत किया.
विदेशों में भी हो रहा है विश्वविद्यालय का नाम
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मानस पुत्रों ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी माहामना का नाम ऊंचा किया है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय पूरा छात्र समागम में सभी ने एक स्वर में एकात्मक और विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों पर कैसे ले जाए इस पर चर्चा भी की है.
दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पूरातन छात्रों का समागम रहा. हमें बहुत ही अच्छा लगा क्योंकि मैं 2007 से विश्वविद्यालय का छात्र रहा हूं. अपने गुरुजनों से मिला और साथ ही गुरुजनों ने भी हम लोगों को अपने गुरुजनों से मिलाया. गुरु शिष्य परंपरा का यह एक उदाहरण रहा है.
-डॉ. एकात्म देव, असिस्टेंट प्रोफेसर, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी