वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट कोआर्डिनेशन सेल के तत्त्वाधान में छात्रों के लिए विभिन्न कंपनियों के द्वारा प्लेसमेंट की प्रक्रिया ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से चल रही है. इसी क्रम में प्लेसमेंट सेल के समन्वयक प्रो. एच.पी. माथुर व ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. उमेश सिंह ने बताया कि बड़े इलेक्ट्रॉनिक चैनल के नेशनल एचआर हेड से प्लेसमेंट के लिए वार्ता सम्पन्न हो गयी है. उनकी रिक्रूटमेंट टीम काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से एमए जर्नलिज्म/कम्युनिकेशन, प्रयोजनमूलक हिंदी के छात्रों का "ट्रेनी जर्नलिस्ट" के पदों पर दिनांक 10 अप्रैल 2021 को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से चयन करेगी. इस संदर्भ में सम्बंधित विभागों को सूचना भेजी जा चुकी है और संबंधित विषयों के छात्रों को दिये गए रेजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से अप्लाई करने को कहा गया है.
इसी क्रम में दिनांक 20 मार्च 2021 को आयोजित हुए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए लिखित परीक्षा के परिणाम की अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने ईमेल के माध्यम से जानकारी दी है. उपरोक्त कैंपस ड्राइव में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्थानों/ संकायों/विभागों के 538 छात्रों में कुल 120 छात्रों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की. इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में सफल प्राप्त छात्रों में बायोलॉजी के 23, फिजिक्स के 01, केमिस्ट्री के 02, मैथमेटिक्स के 04, जियोग्राफी के 20, इंग्लिश के 03, हिंदी के 10, हिस्ट्री के 20, पोलिटिकल साइंस के 24, सोशल वर्क के 13 छात्र सम्मिलित हैं. इस अवसर पर यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट कोआर्डिनेशन सेल के समन्वयक प्रो. एच.पी. माथुर व ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. उमेश सिंह ने सभी छात्रों को बधाई दी और साथ ही यह भी बताया कि अमेजॉन, केअर इंडिया, प्रिज्म जॉनसन, प्रदान और डेटा मार्क के एचआर टीम से भी प्लेसमेंट प्रक्रिया पर वार्ता चल रही है.
इतना होगा पैकेज
इसके साथ ही ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. उमेश सिंह ने कहा कि शारदा यूनिवर्सिटी ने भी असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पीएचडी धारकों को विभिन्न विषयों में क्रमशः लॉ (सैलरी 7 लाख 20 हजार से नौ लाख प्रति वर्ष), एजुकेशन (६-लाख प्रति वर्ष), मास कम्युनिकेशन (सैलरी 7 लाख 20 हजार से नौ लाख प्रति वर्ष) व फॉर्मेसी (सैलरी 7 लाख 20 हजार प्रति वर्ष) में पिछले दो वर्षों (2019-2020 & 2020-2021) के पीएचडी धारकों या अभी जिन्होंने 31 मार्च 2021 तक अपने पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली हों, वो यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट कोआर्डिनेशन सेल में अपना आवेदन भेज सकते हैं.