वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सेंट्रल ऑफिस पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों की मांग है कि सेंट्रल लाइब्रेरी और साइबर लाइब्रेरी पूर्ण रूप से खोली जाए. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वे कुलपति और रजिस्टर से मिलने की मांग पर अड़े रहे.
छात्र श्लोक गुप्ता ने बताया लगभग 500 संख्या वाली लाइब्रेरी में केवल 100 से 150 छात्रों की अनुमति दी गई है. काफी छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा और कई घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है. उसके बाद भी उन छात्रों का नंबर नहीं आ रहा है. पिछले दो-तीन महीने से लगातार हम लोग परेशान हैं. कई बार कहने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही. कई बार अपने लाइब्रेरियन को एप्लीकेशन दिया गया. फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. आज हम लोग सेंट्रल ऑफिस पर आए हैं. हम कुलपति से मिलना चाहते हैं. ताकि हमारी समस्याओं का समाधान हो. हमारी परीक्षा सिर पर है.