वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. छात्र 3 दिसंबर से धरने पर बैठे हैं. अब तक उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है. इससे आक्रोशित होकर छात्रों ने आज कुलपति आवास से मुख्य द्वार तक विरोध प्रदर्शन किया. छात्र गेट से बाहर जाना चाहते थे लेकिन वहां मौजूद पुलिस के जवानों ने उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया. छात्रों और पुलिस में धक्का-मुक्की भी हुई. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उसके बाद छात्र शांतिपूर्ण ढंग से आकर कुलपति आवास के बाहर धरने पर बैठ गए.
दर्जनों की संख्या में छात्र पोस्टर लेकर जैसे ही बीएचयू सिंह गेट की तरफ पहुंचे, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. लेकिन छात्र आगे बढ़ते गए और पुलिस के समझाने पर वहां से वापस अपने धरनास्थल पर आ गए.
छात्रों की समस्या पर हो सकता है फैसला
छात्र मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि वो लोग वाइस चांसलर आवास के सामने विगत 3 दिसंबर से धरने पर बैठे हैं. छात्रों की तीन मांगें हैं-
- लाइब्रेरी खोली जाए
- छात्रावास खोले जाएं
- ऑफलाइन क्लास शुरू की जाए
छात्रों का कहना है कि वह चाहते हैं कि उनकी मांगें मान ली जाएं ताकि वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें और शिक्षा से वंचित ना रहें. छात्रों ने कहा कि उनकी मांगें नहीं माने जाने पर धरना ऐसे ही चलता रहेगा.