वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक छात्रा को वॉशरूम नहीं जाने देने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इसके लिए छात्रों ने कुलपति से लेकर चीफ प्रॉक्टर तक को लिखित शिकायत दी है. कोई कार्रवाई न किए जाने पर छात्रों में आक्रोश है. छात्रों ने शनिवार को चीफ प्रॉक्टर ऑफिस का घेराव किया.
जानें पूरा मामला-
- काशी हिंदू विश्वविद्यालय में इन दिनों काउंसलिंग चल रही है.
- बीएचयू बहुजन हेल्पडेस्क एमएमवी में बनाई गई है.
- इसकी इंचार्ज छात्रा का कहना है कि वह वॉशरूम जाने के लिए महिला महाविद्यालय के हॉस्टल में जा रही थी.
- वहां खड़े सुरक्षाकर्मी ने अंदर जाने से रोक दिया.
सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्रों को प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने समझाते हुए कहा कि जांच कमेटी गठित कर दी गई है. जल्द ही जांच कमेटी की रिपोर्ट आ जाएगी. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद छात्रों ने घेराव समाप्त किया.
जिस तरीके की शिकायत आई है, वह बेहद गंभीर है. इसे लेकर तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है. दो दिन में रिपोर्ट आएगी. रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला साफ हो जाएगा. इस प्रकरण में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-ओपी राय, चीफ प्रॉक्टर, बीएचयू