वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय में संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति के विरोध में पिछले 20 दिनों से छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय प्रशासन से इस नियुक्ति को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. त्रिपुंड लगाए शिखा रखे संस्कृत का उच्चारण करने वाले यह छात्र किसी से पीछे नहीं है. ऐसे में वेद और व्याकरण की शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र किसी से पीछे नहीं हैं. बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म संकाय के छात्र अपनी बात को जनमानस तक पहुंचाने के लिए अब आईटी सेल का गठन किया. इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
हमारी एक आईटी सेल है जिससे हमारी 10 छात्रों की एक टीम है जो एक-एक कर समय-समय पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात हम जनमानस में पहुंचाने का काम कर रहे हैं. हमारा मकसद किसी भी धर्म या जाति का विरोध करना नहीं है. देश की जनता और विश्वविद्यालय प्रशासन से यह निवेदन है कि वह हमारे साथ हो. भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय ने जो नियम बनाए हैं. उसका पालन होगा.
मिथिलेश उपाध्याय,छात्र