ETV Bharat / state

BHU के छात्रों ने एएमयू प्रशासन का फूंका पुतला, फिलिस्तीन का समर्थन करने का जताया विरोध - BHU छात्रों का प्रदर्शन

वाराणसी में BHU के छात्रों ने फिलिस्तीन का समर्थन करने पर AMU प्रशासन का पुतला (AMU administration effigy burning) दहन किया. BHU के छात्रों ने (BHU support Israel) भारत माता की जय और वी स्टैंड विथ इजराइल के नारे भी लगाए.

Etv Bharat
एएमयू प्रशासन पुतला दहन
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 10, 2023, 11:00 PM IST

BHU छात्रों ने एएमयू प्रशासन का किया पुतला दहन

वाराणसी: फिलिस्तीन और इजराइल के बीच संघर्ष जारी है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में पैदल मार्च निकाला था. इस दौरान छात्रों ने इजराइल विरोधी नारे भी लगाए थे. इसके बाद लगातार एएमयू छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रों ने एएमयू प्रशासन का पुतला दहन किया. भारत माता की जय और वी स्टैंड विथ इजराइल के नारे भी लगाए. बीएचयू के छात्रों का कहना था कि हम इजराइल के साथ हैं.

बीतें दिनों अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सैकड़ों छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया था. इस दौरान छात्रों ने इजराइल के विरोध में नारे लगाए और पैदल मार्च निकाला था. एएमयू के छात्रों ने अपने हाथों में वी स्टैंड फिलिस्तीन, एएमयू स्टैंड विद फिलिस्तीन जैसे पोस्टर-बैनरों हाथ में लेकर प्रदर्शन किया था. वहीं दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल को समर्थन दिया है. ऐसे में मित्र राष्ट्र के विरोध में नारे लगाने को लेकर बीएचयू के छात्र काफी आक्रोशित हो गए और एएमयू के विरोध में प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़े-CAA के खिलाफ फिलीस्तीन के इंकलाबी नारों का लिया जा रहा है सहारा, समर्थन में बनाई मानव श्रृंखला

एएमयू के छात्रों ने आंतकवादी संगठन का किया समर्थन: प्रदर्शन कर रहे बीएचयू के छात्रों ने एएमयू प्रशासन और वहां के छात्रों के विरोध में जमकर नारे लगाए. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र विवेक सिंह ने कहा कि हमने एएमयू प्रशासन का पुतला दहन किया है. बीते दिन एएमयू के छात्रों ने आतंकवादी संगठन का समर्थन किया था. इसके साथ ही उनके समर्थन में रैली भी निकाली. इसका हम लोग घोर विरोध करते हैं. मित्र राष्ट्र के साथ हम लोग खड़े हैं. उन्होंने कहा कि हम अपने मित्र राष्ट्र इजराइल के साथ खड़े हैं.

इजराइल का पूर्ण रूप से कर रहे समर्थन: देवांश शुक्ला ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूविर्सिटी अब एएमयू से एपीयू हो गया है. यानी एंटी पैट्रियॉटिक यूनिवर्सिटी (देशभक्ति विरोधी विश्वविद्यालय) बन चुका है. जिस प्रकार की घटनाएं वहां पर घटित हो रहीं हैं. लगातार छात्रों द्वारा जिस तरीके के काम किए जा रहे हैं, यह काफी निंदनीय हैं. अगर छात्र इस तरह की घटनाओं को करते रहेंगे तो उन छात्रों का विशेष रूप से उपचार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आज हम लोगों ने एएमयू का विरोध जताया है. इजराइल भारत का अच्छा मित्र है. हम उसका पूर्ण रूप से समर्थन करते हैं.

यह भी पढ़े-फिलिस्तीन का समर्थन करने पर एएमयू छात्रों पर भड़के अयोध्या के संत, बोले- यह देशद्रोह, हो सख्त कार्रवाई

BHU छात्रों ने एएमयू प्रशासन का किया पुतला दहन

वाराणसी: फिलिस्तीन और इजराइल के बीच संघर्ष जारी है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में पैदल मार्च निकाला था. इस दौरान छात्रों ने इजराइल विरोधी नारे भी लगाए थे. इसके बाद लगातार एएमयू छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रों ने एएमयू प्रशासन का पुतला दहन किया. भारत माता की जय और वी स्टैंड विथ इजराइल के नारे भी लगाए. बीएचयू के छात्रों का कहना था कि हम इजराइल के साथ हैं.

बीतें दिनों अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सैकड़ों छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया था. इस दौरान छात्रों ने इजराइल के विरोध में नारे लगाए और पैदल मार्च निकाला था. एएमयू के छात्रों ने अपने हाथों में वी स्टैंड फिलिस्तीन, एएमयू स्टैंड विद फिलिस्तीन जैसे पोस्टर-बैनरों हाथ में लेकर प्रदर्शन किया था. वहीं दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल को समर्थन दिया है. ऐसे में मित्र राष्ट्र के विरोध में नारे लगाने को लेकर बीएचयू के छात्र काफी आक्रोशित हो गए और एएमयू के विरोध में प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़े-CAA के खिलाफ फिलीस्तीन के इंकलाबी नारों का लिया जा रहा है सहारा, समर्थन में बनाई मानव श्रृंखला

एएमयू के छात्रों ने आंतकवादी संगठन का किया समर्थन: प्रदर्शन कर रहे बीएचयू के छात्रों ने एएमयू प्रशासन और वहां के छात्रों के विरोध में जमकर नारे लगाए. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र विवेक सिंह ने कहा कि हमने एएमयू प्रशासन का पुतला दहन किया है. बीते दिन एएमयू के छात्रों ने आतंकवादी संगठन का समर्थन किया था. इसके साथ ही उनके समर्थन में रैली भी निकाली. इसका हम लोग घोर विरोध करते हैं. मित्र राष्ट्र के साथ हम लोग खड़े हैं. उन्होंने कहा कि हम अपने मित्र राष्ट्र इजराइल के साथ खड़े हैं.

इजराइल का पूर्ण रूप से कर रहे समर्थन: देवांश शुक्ला ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूविर्सिटी अब एएमयू से एपीयू हो गया है. यानी एंटी पैट्रियॉटिक यूनिवर्सिटी (देशभक्ति विरोधी विश्वविद्यालय) बन चुका है. जिस प्रकार की घटनाएं वहां पर घटित हो रहीं हैं. लगातार छात्रों द्वारा जिस तरीके के काम किए जा रहे हैं, यह काफी निंदनीय हैं. अगर छात्र इस तरह की घटनाओं को करते रहेंगे तो उन छात्रों का विशेष रूप से उपचार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आज हम लोगों ने एएमयू का विरोध जताया है. इजराइल भारत का अच्छा मित्र है. हम उसका पूर्ण रूप से समर्थन करते हैं.

यह भी पढ़े-फिलिस्तीन का समर्थन करने पर एएमयू छात्रों पर भड़के अयोध्या के संत, बोले- यह देशद्रोह, हो सख्त कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.