वाराणसीः बीएचयू के कृषि विज्ञान संस्थान के सैकड़ों छात्र सोमवार को संस्थान के गेट पर धरने पर बैठ गए. छात्रों की मांग थी कि उनका वार्षिक कार्यक्रम 'सृष्टि' का आयोजन स्वतंत्रता भवन में कराया जाए. हालांकि घंटों चले धरना प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की बात मान ली. अब संस्थान का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम सृष्टि का आयोजन मंगलवार से स्वतंत्रता भवन में आयोजित होगा.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने मानी छात्रों की बात
धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विश्वविद्यालय प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाया. घंटों बाद छात्रों से मिलने चीफ प्रॉक्टर और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. अधिकारियों ने छात्रों की बात सुनी और मान ली, जिसके बाद छात्रों ने धरना समाप्त किया. वहीं इस मामले में छात्रों ने मीडिया से बातचीत करने से मना कर दिया.
यह भी पढे़ंः-वाराणसी: मजदूर की सिर कुचलकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस